CBSE 12वीं में 964% अंकNEET में हासिल की 14वीं रैंकअब यहां से कर रहें पढ़ाई
CBSE 12वीं में 964% अंकNEET में हासिल की 14वीं रैंकअब यहां से कर रहें पढ़ाई
NEET Success Story: मेडिकल कॉलेज (Medical College) से पढ़ाई करने के लिए नीट की परीक्षा को पास करना होता है. इसे पास करने के बाद ही यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरा होता है. ऐसे ही अपने सपने को पूरा करने के लिए एक लड़के ने नीट को क्रैक करके 14वीं रैंक हासिल की हैं.
NEET Success Story: मेडिकल कॉलेज (Medical College) से पढ़ाई करने वालों के लिए नीट एक एंट्री गेट है. इसे पार करने के बाद ही डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है. यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसे पास करने में सफल हो पाते हैं. वहीं नीट में टॉप रैंक लाना किसी सपने का सच होने जैसा लगता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जो नीट में टॉप रैंक लाकर अपने सपने को साकार करने में कामयाब रहे हैं. इनका नाम शशांक कुमार (Shashank Kumar) है.
नीट में हासिल की 14वीं रैंक
शशांक कुमार (Shashank Kumar) मूल रूप से बिहार के नवादा जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 14 हासिल की हैं. शशांक को 720 में से 715 अंक मिले हैं. उनका मानना है कि सबसे बड़ी ताकत आत्म-नियंत्रण है. कोविड-19 महामारी के बाद स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ गया और उन्होंने भी इसका अत्यधिक उपयोग करने लगे, जिससे उनका समय बर्बाद होता था. जब उन्होंने आत्म-विश्लेषण किया, तो साप्ताहिक रिपोर्ट विश्लेषण शुरू किया. तब से वह इसे केवल एक घंटे के लिए इस्तेमाल करते हैं.
सीबीएसई में हासिल की 96.4 अंक
नीट की परीक्षा में 14वीं रैंक लाने वाले शशांक (Shashank Kumar) ने कक्षा 10वीं की आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड में 96.4 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अब वह AIIMS, नई दिल्ली से एमबीबीएस सर्जरी और मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं. वह बताते हैं कि जब भी वह परेशान होते हैं या दुविधा में होते हैं, तो वह अपने मम्मी-पापा से बात करते हैं और उनकी बातों का पालन करते हैं. इससे उन्हें वाकई अच्छे रिजल्ट मिले हैं.
ये भी पढ़ें…
138000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो GAIL में तुरंत करें अप्लाई, बस करना होगा ये काम
भारतीय डाक जीडीएस रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगी मेरिट लिस्ट
Tags: NEET, Neet exam, Success StoryFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 16:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed