किसान धान की फसल में डाल रहे नीम और लहसुन का अर्क इन 4 बातों का रखें ध्यान !

कृषि के क्षेत्र में प्राकृतिक और जैविक उपायों का उपयोग बढ़ता जा रहा है. धान की फसल में सड़न और कीटों से बचाने के लिए किसान अक्सर लहसुन और नीम के अर्क का उपयोग करते हैं. हालांकि सही घोल और उचित मात्रा का उपयोग न करने पर फसल बर्बाद हो सकती है. कृषि एक्सपर्ट ने इसके उपयोग के सही तरीका और सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी दी है.

किसान धान की फसल में डाल रहे नीम और लहसुन का अर्क इन 4 बातों का रखें ध्यान !