ट्रैफिक पुलिस कर्मियों मिली गर्मी से बचाव के लिए खास किट

Noida Traffic Police: नोएडा एनसीआर में भीषण गर्मी के चलते पारा 45 डिग्री से ऊपर पंहुच गया है. इस गर्मी में धूप में काम करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मी बीमार न होने पाएं उसके लिए एचसीएल फाउंडेशन की मदद से 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए खास किट बांटी गई है.

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों मिली गर्मी से बचाव के लिए खास किट
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा एनसीआर में भीषण गर्मी के चलते पारा 45 डिग्री से ऊपर पंहुच गया है. इस गर्मी में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को धूप में भी ड्यूटी करनी है. इस चिलचिलाती गर्मी में रेड लाइट और ट्रैफिक चौराहों पर ड्यूटी करते हुए कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी बीमार न पड़ जाए. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एचसीएल फाउंडेशन की मदद से 500 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचने के लिए खास तरह की किट दी है. डीहाईड्रेशन से बचने के लिए थमाई किट बीते कई दिनों से जिले में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दोपहर में 45 डिग्री से ऊपर के तापमान में होने वाले डीहाईड्रेशन से बचने के लिए लोग घरों से निकलने से पहले इंतजाम करके चल रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह अपने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का खास ध्यान रख रही हैं. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए दी गई खास किट में थर्माेस्टील वाटर बोतल, चश्मा, मास्क, इलेक्ट्रॉल पाउडर, ग्लूकोज आदि सामान हैं. थर्मोस्टील वाटर बोतल से उन्हें ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा. इसके अलावा धूप में खर्च होने वाली ऊर्जा के लिए ग्लूकोज काम करेगा और शरीर में पानी की कमी न होने पाए इसमें इलेक्ट्रॉल उपयोगी होगा. इसके साथ ही सभी यातायात पुलिसकर्मियों को पोषण युक्त भोजन करने, सीधे धूप के संपर्क में आने से बचकर डयूटी करने और स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है. इस बारे में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि बढ़ते तापमान और गर्मी के लिहाज से 500 यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी और लू से बचाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन और यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के सहयोग से स्वास्थ्य सुरक्षा किट तैयार कराई गई और ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को वितरित की गई. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 10:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed