गूगल गोल्डन बाबा की अनूठी पहल लोगों को फ्री में बांट रहे लड्डू गोपाल
गूगल गोल्डन बाबा की अनूठी पहल लोगों को फ्री में बांट रहे लड्डू गोपाल
Krishna Janmashtami 2024: कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा दुनियाभर में मशहूर हैं. वह 14 सालों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों को लड्डू गोपाल भेंट करते आ रहे हैं. ऐसे में वह अब तक 25 हजार लोगों को लड्डू गोपाल भेंट कर चुके हैं.
कानपुर: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में कानपुर महानगर के कृष्ण मंदिरों में अद्भुत छटा नजर आ रही है. देश में कई ऐसे कृष्ण भक्त हैं, जो अपनी कृष्ण भक्ति को लेकर जाने जाते हैं.
वहीं कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा की बात की जाए तो वह भी अपनी कृष्ण भक्ति को लेकर विश्व भर में विख्यात है. वह बीते 14 सालों से लोगों को नि:शुल्क लड्डू गोपाल बांट रहे हैं और अब तक वह लगभग 20 से 25 हजार लोगों को लड्डू गोपाल भेंट कर चुके हैं. इस बार भी जन्माष्टमी के दिन वह 200 से अधिक लोगों को लड्डू गोपाल भेंट कर रहे हैं.
ऐसे शुरू हुई कृष्ण भक्ति
कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा उर्फ मनोजनन्द बाबा ने बताया कि एक बार वह बनारस गए थे. वहां पर एक संत ने उन्हें लड्डू गोपाल भेंट किया. ऐसे में लड्डू गोपाल के आ जाने के बाद उनके घर में और उनके व्यापार में हर जगह बेहद वृद्धि होने लगी और देखते-देखते उनकी प्रसिद्धि बढ़ने लगी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लड्डू गोपाल ने उनके जीवन में इतनी सुख समृद्धि ला दी है, तो वह भी दूसरे लोगों के जीवन में लड्डू गोपाल भेंट करके उनके जीवन में भी ऐसी ही सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना करेंगे. इसके बाद उन्होंने लड्डू गोपाल भेंट करना शुरू कर दिया.
जानें क्यों मशहूर हैं गूगल गोल्डन बाबा
गूगल गोल्डन बाबा देश भर में अपने सोने के प्रेम को लेकर जाने जाते हैं. वह हमेशा 3 से साढे तीन किलो सोना पहने रहते हैं, जिस वजह से उनको गूगल गोल्डन बाबा कहा जाता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने 4.5 किलो के जूते भी बाबा पहनते हैं, लेकिन उन्होंने अभी उसका परित्याग कर रखा है. उन्होंने प्रतिज्ञा ली है कि जब तक योगी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे.
अब तक बांट चुके हैं 25 हजार लड्डू गोपाल
वह हर साल जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल लोगों को नि:शुल्क बनते हैं. इतना ही नहीं साल भर में वह किसी भी कार्यक्रम में जाते हैं तो वह भेंट स्वरूप लड्डू गोपाल ही देते हैं. उनका कहना है कि लोग बुके को फेंक देते हैं. इसलिए अब वह उपहार के तौर पर सबको लड्डू गोपाल ही भेंट करते हैं.
25 हजार लोगों को कर चुके हैं भेंट
बाबा ने बताया कि लड्डू गोपाल कि लोग पूजा भी करते हैं. उनको संभाल कर रखते हैं और इससे उनके जीवन में सुख शांति भी आती है. उन्होंने बताया कि वह अब तक लगभग 25 हजार लोगों को नि:शुल्क लड्डू गोपाल भेंट कर चुके हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक उनके लड्डू गोपाल जा चुके हैं और उनके लड्डू गोपाल जिनके यहां गए हैं. उनके जीवन में भी काफी परिवर्तन हुआ है. कई लोगों ने बताया है कि उनके आने से उनके जीवन में सुख शांति समृद्धि आई है.
मुरादाबाद से बनकर आते हैं लड्डू गोपाल
इतनी बड़ी संख्या में लड्डू गोपाल मुरादाबाद से बनकर आते हैं. इसके पीछे भी एक बेहद अच्छी कहानी है. उन्होंने बताया कि यह भी एक सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है कि जिस व्यापारी से लड्डू गोपाल लाते हैं. वह एक मुसलमान हैं, लेकिन वह बड़ी श्रद्धापूर्वक लड्डू गोपाल तैयार करते हैं. वहीं, मुरादाबाद से ही उनका आसान और कपड़े भी बनकर आते हैं.
251 लड्डू गोपाल भेंटने करने का है लक्ष्य
इस बार जन्माष्टमी में उन्होंने बताया कि 251 लड्डू गोपाल भेंट करने का उनका लक्ष्य है, लेकिन अगर लोग ज्यादा भी आएंगे तो वह उनको भी लड्डू गोपाल भेंट करेंगे. वह लड्डू गोपाल को सुंदर-सुंदर पोशाक पहन कर माला फूल के साथ भेंट करते हैं. उनका कहना है कि लोग सिर्फ लड्डू गोपाल घर ले जाकर पूजन करें. लड्डू गोपाल उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं.
Tags: Kanpur ki khabar, Local18, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 12:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed