धान किसानों की बढ़ी टेंशन! यूरिया का भूलकर भी न करें छिड़काव पानी लगाते समय
धान किसानों की बढ़ी टेंशन! यूरिया का भूलकर भी न करें छिड़काव पानी लगाते समय
धान की फसल में कई तरह के रोग लग जाते हैं, जो उत्पादन को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. इन रोगों के कारण पैदावार कम होती है, धान की गुणवत्ता खराब होती है और किसानों को आर्थिक नुकसान होता है. रोगग्रस्त धान के दाने छोटे, हल्के और खराब गुणवत्ता वाले होते हैं. कई रोग बीज से ही फैलते हैं, जिससे अगली फसल भी प्रभावित होती है.(रिपोर्टः शिमरन जीत सिंह)