चित्रकला में 11वीं की छात्रा नंदिनी ने भारत को दिलाई जीत
चित्रकला में 11वीं की छात्रा नंदिनी ने भारत को दिलाई जीत
सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकान सिटी निवासी नंदिनी अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. यह प्रतियोगिता स्विटजरलैंड के एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित की गई थी.
सुमित राजपूत/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सोसाइटी निवासी नंदनी अग्रवाल फादर एंगल स्कूल की 11वीं की छात्रा हैं. बीते दिनो स्विजरलैंड में हुई प्रतियोगिता में नंदिनी अग्रवाल द्वारा बनाई हुई पेंटिंग को प्रस्तुत किया. जिसमें पहले स्थान पर यूएसए दूसरे पर कनाडा, जबकि तीसरे पर भारत की नंदनी ने स्थान प्राप्त किया है. नंदनी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग का शौक है. जो पेंटिंग इस बार सेलेक्ट हुई है, उसमें उन्होंने एयरपोर्ट्स फॉर अ पीसफुल वर्ल्ड की थीम पर पेंटिंग बनाई थी. अबतक नंदनी ने स्टेट और नेशनल लेवल पर भी कई अवार्ड हासिल किए है.
सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकान सिटी निवासी नंदिनी अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. यह प्रतियोगिता स्विटजरलैंड के एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित की गई थी. इसमें विश्व भर से छात्रों ने पेंटिंग बनाकर भेजी थी. नंदिनी ने एयर स्पोर्ट्स फार पीसफुल वर्ल्ड की थीम पर पेंटिंग बनाई थी. सीनियर केटेगिरी में पहला स्थान यूएसए व दूसरा स्थान कनाडा के छात्र ने प्राप्त किया है. वही इस कंपटीशन में तीसरा स्थान नंदनी ने हासिल किया.
डिजाइन में है नंदिनी का शौक
नंदिनी अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता संदीप अग्रवाल एक बिजनेस मैन है, जबकि मां सुरभि अग्रवाल एक योगा टीचर हैं. उन्हे आगे चलकर डिजाइनर बनना है. उन्होंने इस बार की पेंटिंग में कई लोगों को एक साथ अलग अलग स्पोर्ट्स एंजॉय करते हुए दिखाया है. जो किसी पार्टिकुलर रिलीजन या कास्ट से संबंध नहीं रखते हैं. सबसे पहले इस पेंटिंग को नंदनी ने फेडरेशन ऑफ एयरस्पोर्ट्स (एफए ) को भेजा था.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed