चाहे बाढ़ आए या सूखा पड़ेइस फसल की करें खेती सरकार भी देगी 50% सब्सिडी

किसान धान की फसल के साथ ही रबी की फसल की भी तैयारी करने लगे हैं. जिन किसानों के खेत ऊंचाई पर हैं या पानी की समस्या है. वह अपनी जमीन को खाली छोड़ दे रहे हैं. जिसमें वह रबी की फसल गेहूं, आलू, सरसों की अगेती बुवाई कर सकें. इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों में जल जमाव या बाढ़ की वजह से फसल नष्ट हो जाती है. उन किसानों के लिए रायबरेली के कृषि विशेषज्ञ शिव शंकर वर्मा की यह सलाह बेहद जरूरी है.

चाहे बाढ़ आए या सूखा पड़ेइस फसल की करें खेती सरकार भी देगी 50% सब्सिडी