स्टेज से उठा दुल्हा टेंट के पीछे पहुंचा हरकत देख दुल्हन की फटी रह गई आंखे
स्टेज से उठा दुल्हा टेंट के पीछे पहुंचा हरकत देख दुल्हन की फटी रह गई आंखे
UP News. यूपी के भदोही से एक अजीबो गरीब शादी का मामला निकलकर सामने आया है. यहां जौनपुर जिले से एक बारात जब आई तो दूल्हा स्टेज पर पहुंचा और फिर चुपके से टेंट के पीछे चला गया. दुल्हन ने दूल्हे की हरकत देख ली और फिर शादी से इंकार कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
भदोही. यूपी के भदोही में जौनपुर जिले से आई एक बारात में दूल्हा को शराब के नशे में गाली-गलौज करते और गांजा फूंकते देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. युवती के इस कदम के बाद कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा, उसके पिता और दादा को बंधक बना लिया. पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि शहर कोतवाली इलाके फत्तूपुर क्षेत्र की शीला देवी की बेटी पिंकी की शादी जौनपुर जिले के जयरामपुर के तहसीलदार गौतम से तय थी. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की रात बारात पहुंची तो दूल्हा शराब के नशे में था और कथित रूप से मंच पर गाली-गलौज कर रहा था.
सूत्रों का कहना है कि दुल्हन की मां शीला देवी के मुताबिक यह देखकर कुछ लोग मंच के पास पहुंचे तो दूल्हा उतरकर नीचे चला गया और मंच के पीछे कुछ बैंड-बाजे वालों के साथ गांजा फूंकता दिखाई दिया. वधू पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दूल्हा मंच पर आकर गांजा पीने लगा. इससे नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
धर्मेंद्र जैसे शौक रखता है ये बकरा, तो हेमा मलिनी जैसे दिखाता है नखरे, कीमत हाई-फाई, पुलिस भी अलर्ट मोड पर
सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर रात भर हंगामा होता रहा. इसी बीच ज्यादातर बाराती मौके से भाग गए और कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे तहसीलदार गौतम उसके पिता जयप्रकाश और दादा मेवा लाल को बंधक बना लिया तथा उनसे शादी में खर्च हुए आठ लाख वापस देने की मांग करने लगे.
पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया. उनके अनुसार पुलिस ने वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष को शादी के खर्च के तौर पर दो लाख रुपये वापस करवाये. पुलिस ने दूल्हा समेत तीनों बंधकों को मुक्त कराकर बिना शादी के वापस उनके घरों को भेज दिया.
Tags: Jaunpur news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 23:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed