जंग में शेर तो सुंदरता में फेल हैं मॉडल्स! इस US आर्मी कैप्टन का यूपी से नाता
जंग में शेर तो सुंदरता में फेल हैं मॉडल्स! इस US आर्मी कैप्टन का यूपी से नाता
Saima Durrani relation with Rampur: अमेरिकी सेना कैप्टन सायमा दुर्रानी इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. अपने हालिया बयान और वीडियो के माध्यम से उन्होंने रामपुर और लखनऊ से अपने पारिवारिक संबंधों का खुलासा किया है. सायमा दुर्रानी का संबंध रामपुर के प्रतिष्ठित नवाबी खानदान से हैं.
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली अमेरिकी सेना कैप्टन सायमा दुर्रानी इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. अपने हालिया बयान और वीडियो के माध्यम से उन्होंने रामपुर और लखनऊ से अपने पारिवारिक संबंधों का खुलासा किया है, जिससे लोगों में काफी उत्सुकता और गर्व महसूस हो रहा है.
सायमा दुर्रानी का संबंध रामपुर के प्रतिष्ठित नवाबी खानदान से है. उनकी इस रिश्तेदारी की पुष्टि पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से उनकी मुलाकात के बाद हुई, जिसे नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने सार्वजनिक किया. सायमा के पिता जाहिद खान, रामपुर के अंतिम नवाब रजा अली खां के बेटे और पूर्व सांसद नवाब मिक्की मियां के तीसरे चचेरे भाई थे. इसके साथ ही उनके दादा अफगानिस्तान के किंग याकूब के वंशज भी थे, जो उनके परिवार को ऐतिहासिक और राजसी धरोहर से जोड़ता है.
भारतीय और अमेरिकी सेनाओं के बीच सैन अभ्यास
2024 में भारत और अमेरिका के बीच होने वाले युद्ध अभ्यास में कैप्टन सायमा दुर्रानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में भारतीय और अमेरिकी सैनिकों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग विकसित हुआ. उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी भाग लिया. इस दौरान अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया गया.
सायमा दुर्रानी का रामपुर से है गहरा नाता
कैप्टन सायमा दुर्रानी ने कहा कि वह एक आर्मी परिवार से हैं. उनके दादा-परदादा भारतीय फौज में थे. पहली बार वह यूएस आर्मी के साथ भारत आई हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी जड़ें लखनऊ और रामपुर से जुड़ी हैं. उनकी इस बात से लखनऊ और रामपुर के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं.
अमेरिका-भारत की मित्रता पर जोर
कैप्टन दुर्रानी की भूमिका अमेरिकी सेना में सिविल अफेयर्स अधिकारी के रूप में है, जहां वे राजनयिक स्तर पर काम करती हैं. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच सैन्य और सांस्कृतिक समानताओं पर जोर दिया. उनका कहना है कि दोनों देशों के लोग एक परिवार की तरह एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान से पेश आते हैं. उनके विचारों ने दोनों देशों के रिश्तों में एक नया आयाम जोड़ दिया है.
भविष्य में भी आने की योजना
कैप्टन दुर्रानी ने आगे बताया कि यह उनका भारत का पहला दौरा नहीं होगा और वह भविष्य में भी भारत आने की योजना बना रही हैं. इस दौरे ने न केवल सैन्य रिश्तों को मजबूत किया है. बल्कि यह भी दर्शाया कि कैसे पुराने संबंध दो देशों को एक-दूसरे से जोड़े रखते हैं.
Tags: Local18, Rampur news, US ArmyFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed