काशी विद्यापीठ में एमबीए के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू इतनी हैं सीटें

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि MBA में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर जाकर परामर्श फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा.

काशी विद्यापीठ में एमबीए के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू इतनी हैं सीटें
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: यूपी के वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंधन अध्ययन संस्थान में एडमिशन के लिए आवदेन की प्रकिया शुरू हो गई है.सीयूईटी पीजी 2024 के तहत MBA में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने पंजीकरण प्रकिया को छात्रों के लिए खोल दिया है. रजिस्ट्रेशन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस भी निर्धारित कर दी है. बता दें कि विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संस्थान में कुल 132 सीटें हैं, जिनके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि MBA में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.mgkvp.ac.in पर जाकर परामर्श फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा. जानिए शुल्क और  जरूरी डॉक्युमेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए 1500 रुपए का शुल्क विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किया गया है. जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन शुल्क के रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा और यह शुल्क नॉन रिफंडेबल भी है. बताते चलें कि इच्छुक अभ्यर्थी 15 जून तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवदेन के लिए CUET PG का स्कोर कार्ड भी अनिवार्य है. इतने दिन बंद  रहेगा विश्वविद्यालय वाराणसी में गर्मी के कारण महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा भी हो गई है. 1 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक 45 दिनों के लिए विश्ववविद्यालय में छुट्टी रहेगी. हालांकि इस दौरान सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार होंगी. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed