मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन RRTS वायाडक्ट तैयार
Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor: उत्तर प्रदेश में मेरठ मेट्रो का काम काफी तेज से चल रहा है. ब्रह्मपुरी स्टेशन से शताब्दी नगर तक के सेक्शन का आरआरटीएस वायाडक्ट तैयार हो चुका है. इतना ही नहीं दिल्ली-मेरठ रोड पर मेवला फ्लाईओवर के पास लगी बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. (रिपोर्ट- उमेश श्रीवास्तव)
