पत्‍नी को घुमाना था पहाड़ों पर पति ने किया ऐसा काम पुलिस की उड़ गई नींद

UP Crime News : भीषण गर्मी से मैदानी इलाके जहां भट्टी की तरह तप रहे हैं तो वहीं पहाड़ों पर ठंडक बनी हुई है. ऐसे में गर्मी से बेहाल पत्‍नी को पहाड़ों की सैर कराने के लिए एक पति ने ऐसा तरीका अपनाया कि पुलिस की नींद उड़ गई. आरोपी पति ने जो कहानी सुनाई है; और भी हैरान कर देने वाली है. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

पत्‍नी को घुमाना था पहाड़ों पर पति ने किया ऐसा काम पुलिस की उड़ गई नींद
लखनऊ. यूपी के एक पति ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी, इसे पकड़ने के लिए पुलिस को हजारों सीसीटीवी कैमरे चेक करने पड़ गए और करीब 20 किमी तक के फुटेज खंगालने के बाद उसे सफलता मिली. पुलिस ने सिरदर्द बने आरोपी चेन स्नेचर जगजीत सिंह उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह बहुत ही शातिर बदमाश है जो अकेले ही वारदात को अंजाम देता था. इसके निशाने पर सोने की चेन पहनने वाली महिलाएं होती थीं. लुटेरे के अरेस्‍ट होने के बाद पुलिस ने राहत महसूस की है तो वहीं डीसीपी ईस्ट ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपए का पुरस्‍कार दिया है. आरोपी पति चेन स्नेचर जगजीत सिंह उर्फ़ सोनू ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पत्‍नी को बहुत प्‍यार करता है. लखनऊ की भीषण गर्मी से परेशान देखकर वह पत्‍नी को पहाड़ों पर घुमाने ले जाना चाहता था. इसके लिए उसने बहुत सोचा कि आखिर जल्‍द से जल्‍द उसे रकम कैसे मिल सकती है? बहुत प्‍लानिंग के बाद उसने चेन स्नेचिंग का इरादा किया. उसका मानना था कि पुलिस ऐसे मामलों पर ध्‍यान नहीं देती और महिलाएं बहुत आसानी से शिकार बन जाती हैं. सोने की चेन के बदले तुरंत रकम भी हासिल हो जाती है. इसके लिए ज्‍वेलर्स ज्‍यादा पूछताछ भी नहीं करते हैं, इन बातों को सोचने के बाद सोनू ने वारदात को अंजाम दिया था. 20 किमी तक खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, कैमरे में कैद लुटेरे की हुई पहचान प्रेस वार्ता में पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी चेन स्नेचर जगजीत सिंह उर्फ़ सोनू ने 3 जून को किसान पथ और 5 जून को आशियाना इलाके में महिलाओं से चेन लूटी थी. यहां की चेन बेचकर वह पत्नी समेत नैनीताल,मसूरी घूमने गया था. वारदात के समय सोनू अकेला होता था और वह तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए फरार हो जाता था. इधर, पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटनाओं की जांच के लिए टीम बनाई. इसमें इलाके और उससे गुजरने वाले मुख्‍य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज भी तलाश किए. ऐसे में करीब 20 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हो गई. वह अपनी गाड़ी की नंबर प्‍लेट एक ओर झुका देता था ताकि उसका नंबर ट्रेस ना हो सके; लेकिन पुलिस ने आखिरकार उसकी पहचान कर ली. Tags: CCTV camera footage, Lucknow crime news, Lucknow Jail, Lucknow news, Lucknow Police, Up crime news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 23:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed