बॉर्डर से हैप्पी न्यू ईयर जवानों का भांगड़ा जम्मू में जश्न में डूबे जांबाज देखें जोश-VIDEO
बॉर्डर से हैप्पी न्यू ईयर जवानों का भांगड़ा जम्मू में जश्न में डूबे जांबाज देखें जोश-VIDEO
BSF Jawan New Year Celebration Video: जम्मू के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों ने नए साल का स्वागत देशभक्ति और जोश के साथ किया. ढोल-नगाड़ों की गूंज पर महिला और पुरुष जवानों ने भांगड़ा किया और पूरे देश को यह संदेश दिया कि सरहद पूरी तरह सुरक्षित है. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद यह जश्न जवानों के लिए और भी खास बन गया. जवानों का कहना है कि हालिया ऑपरेशन में मिली सफलता ने उनका हौसला दोगुना कर दिया है, इसलिए नए साल की खुशी भी दोगुनी है. इस दौरान एक महिला जवान का संदेश दिल को छू गया. उन्होंने कहा, आप सभी बेफिक्र होकर नया साल मनाइए, सरहद पर हम हैं. न्यूज़18 इंडिया की टीम ने भी बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर यह जश्न देखा. कैमरे के सामने जवानों ने देशभक्ति गीत गाए, नाचे और पूरे देश को नए साल की शुभकामनाएं दीं.