बीते साल काम पर गया था परमजीत अगले साल खेतों में दफ्न मिली लाश मच गया हड़कंप
बीते साल काम पर गया था परमजीत अगले साल खेतों में दफ्न मिली लाश मच गया हड़कंप
Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक जिले के परमाजीत 28 दिसंबर को घर से काम के सिलसिले में निकला था. तीन दिन बाद उसकी लाथ खेतों में दफन मिली. उसकी हत्या की गई है.
रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गद्दी खेड़ी में एक व्यक्ति की हत्या करके शव जमीन में दबाने का मामला सामने आया है. बीते साल काम पर गए शख्स की नए साल के पहले दिन लाश मिली. परमजीत की हत्या की गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. मृतक की पहचान गांव गद्दी खेड़ी निवासी करीब 43 वर्षीय परजीत के रूप में हुई है.उधर, वारदात की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पुलिस के मुताबिक मृतक परजीत कई दिनों से लापता था और परिवार वाले उसे तलाश कर रहे थे, जिसका शव बुधवार को खेतों में दबा हुआ मिला. पुलिस को सूचना मिली थी और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की.
मृतक परजीत 28 दिसंबर को लापता हुआ था. इसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने बहु अकबरपुर थाने में दी थी. उसने शिकायत में बताया था कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से गया था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा और अब एक जनवरी को नए साल पर उसकी लाश मिली है. परिवार के लोगों ने इसके बाद उसे आसपास और रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया.
जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी-पुलिस
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव गद्दी खेड़ी में जमीन में शव दबा हुआ है. सूचना पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एफएसएल और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने शव निकाला. हत्यारोपी ने शव के ऊपर नमक भी डाल रखा था, ताकि शव जल्दी गल जाए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Haryana crime news, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed