DGCA ने पायलटों को दी राहत लागू किए नए FDTL के नियम बढ़ेगी फ्लाइट सेफ्टी
DGCA New FDTL Rules: डीजीसीए ने 1 नवंबर से पायलटों के लिए नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट लागू करने का ऐलान किया है. इससे पायलटों को अधिक आराम मिलेगा और उड़ानों की सुरक्षा बढ़ेगी. एयर इंडिया की कुछ यूरोप उड़ानों को अस्थायी छूट दी गई है.