लेखपाल बनते ही पति को छोड़ने के आरोप पर बोलीं ऋचा - जब मैं उसके घर रही तो

Jhansi Lekhpal Richa Soni Case : झांसी में ज्योति मौर्य जैसा दूसरे मामले में नया मोड़ आ गया है. लेखपाल बनने के बाद पति को छोड़ने को आरोपों पर ऋचा सोनी ने देते हुए कहा कि उसने नीरज विश्वकर्मा से शादी नहीं की. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में ऋचा ने कई बड़े खुलासे किए. नीरज के साथ शादी की फोटोज को लेकर भी ऋचा ने अपनी बात रखी.

लेखपाल बनते ही पति को छोड़ने के आरोप पर बोलीं ऋचा - जब मैं उसके घर रही तो
अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी में ज्योति मौर्य जैसा दूसरे मामले में नया मोड़ आ गया है. लेखपाल बनने के बाद पति को छोड़ने को आरोपों पर ऋचा सोनी ने सफाई दी है. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में ऋचा ने कई बड़े खुलासे किए. ऋचा का कहना है कि नीरज उसका पति नहीं है. नीरज ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया. नीरज से उसकी दोस्ती जरूर थी लेकिन जो भी शादी के वीडियो दिख रहा है, वह सब फेक हैं. नीरज के उसे दावे को भी ऋचा ने खारिज कर दिया जिसमें कहा गया कि उसने मजदूरी करके पढ़ाया, इसके बाद जब वह लेखपाल बन गई. ऋचा का दावा है उसने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठाया. नीरज के साथ दोस्ती के चलते उसके परिजनों ने घर से बाहर निकाल दिया था. मजबूरी में एक महीने के लिए नीरज के साथ घर पर रहने गई थी. नीरज शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था. इसके बाद मजबूरी में नीरज का साथ छोड़कर अपने आगे के भविष्य को बनाने के लिए खुद पर निर्भर रहने के लिए किराए के मकान में रहना पड़ा. माता-पिता ने घर से बाहर निकाल दिया. शादी के फोटोज पर ऋचा ने कहा, ‘मैं उसे कुछ समय पहले से जानती थी. उसके पास मेरे कुछ फोटोज थे, उन्हीं को लेकर ब्लैकमेल करता रहता था. हर बात में यही धमकी देता था कि फोटोज वायरल कर देंगे. मेरे घरवालों को बदनाम कर देगा. इसलिए मैं डर जाती थी और उसका कहना मान लेते थे. उसने कुछ पेपर वकील से मिलकर बनवाए थे. मेरी उससे कोई शादी नहीं हुई.’ नीरज से मुलाकात पर ऋचा ने कहा, ‘नीरज के साथ मेरी ना तो लव मैरिज हुई है. ना ही कोर्ट मैरिज और ना ही अरेंज मैरिज. घरवालों ने मुझे घर से निकाल दिया था. मजबूरी में उसके घर में रहे. मैं उसके साथ खुश नहीं थी, इसलिए उसका घर छोड़ दिया.’ नीरज को छोड़ने के सवाल पर ऋचा ने कहा, ‘नीरज शराब के नशे में आकर रोज मारपीट करता था. इन हालातों में किराए पर कमरा लेकर अकेले रहने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. ऋचा का कहना है कि उसने अपनी दम पर ही लेखपाल की नौकरी हासिल की. नीरज का उसकी इस कामयाबी में कोई रोल नहीं है. नीरज के खिलाफ एक बार फिर से ऋचा ने शहर कोतवाली में शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है. Tags: Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 17:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed