4 राउंड की काउंसलिंग के बाद BHU में यूजी-पीजी की 2700 सीटें खाली

BHU UG-PG Course Admission: बीएचयू के जनसंर्पक अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यूजी के चार राउंड के एडमिशन और एक स्पॉट राउंड की प्रकिया के बाद अलग अलग कोर्स में करीब 1000 सींटे खाली हैं. वहीं पीजी में अलग-अलग कोर्स में करीब 1700 सींटे खाली हैं

4 राउंड की काउंसलिंग के बाद BHU में यूजी-पीजी की 2700 सीटें खाली
वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी के नाम से फेमस काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों को यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन का एक और मौका मिलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए मॉक अप राउंड और स्पॉट राउंड-2 की प्रक्रिया शुरू की है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बुधवार यानी 18 सितंबर की शाम 6 बजे से 20 सितंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक छात्र इसके लिए आवदेन कर सकते हैं. बीएचयू के जनसंर्पक अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन के बाद फीस जमा करके अपनी सीट सुरक्षित करा सकते है. फीस जमा नहीं करने की स्थिति में एडमिशन को रद्द माना जाएगा. इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि यूजी और पीजी की अलग-अलग कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को बीएचयू के ऑफिसियल वेबसाइट bhu.ac.in/Site/AdmissionCounselling/1_2_16_Main-Site पर जाना होगा.उसके बाद वहां दिए गए निर्देशों का पालन कर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा होगी. यूजी में 1000 और पीजी में 1700 सींटे हैं खाली गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यूजी के चार राउंड के एडमिशन और एक स्पॉट राउंड की प्रकिया के बाद अलग अलग कोर्स में करीब 1000 सींटे खाली हैं. वहीं पीजी में अलग-अलग कोर्स में करीब 1700 सींटे खाली हैं. माना जा रहा है इस बार मॉक अप राउंड और स्पॉट राउंड-2 की प्रकिया के बाद यह सभी सींटे भर जाएंगी. Tags: Education, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 14:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed