Morning News: ममता की मांग- बंगाल में SIR तुरंत बंद हो G20 में भाग लेने द अफ्रीका जा रहे PM मोदी

Morning Top 10 Bulletin: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने सीईसी ज्ञानेश कुमार को चिट्ठी लिखकर एसआइआर को तत्काल रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि एसआइआर बिना किसी योजना के शुरू की गई है. वहीं, सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ विपक्ष इस शीतकालीन सत्र में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ मशविरा शुरू किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी20 सम्मेलन में भाग लेने द. अफ्रीका दौरे पर जा रहे हैं.

Morning News: ममता की मांग- बंगाल में SIR तुरंत बंद हो G20 में भाग लेने द अफ्रीका जा रहे PM मोदी