बोल-बम कहते जा रहे थे कांवड़िए हुआ हमला और सबने देखा फिर भी एक्शन नहीं
बोल-बम कहते जा रहे थे कांवड़िए हुआ हमला और सबने देखा फिर भी एक्शन नहीं
जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का एक जत्था बम भोले और बोल बम के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहा था. उसी दौरान गाजियाबाद जिले में प्रवेश करते ही पहले से घात लगाए झुंड ने उन पर हमला कर लिया.
नई दिल्ली. हरिद्वार से भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का एक जत्था बम भोले और बोल बम के य घोष के साथ आगे बढ़ रहा था. उसी दौरान गाजियाबाद जिले में प्रवेश करते ही पहले से घात लगाए झुंड ने उन पर हमला कर लिया. अन्य कांवड़िए भाग गए लेकिन एक इनकी पकड़ में आ गया, उसको लहूलुहान कर दिया. घायल को पहले मुरादनगर सीएचसी पहुंचाया गया, वहां से गाजियाबाद रेफर किया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए जीटीबी, दिल्ली रेफर कर दिया.
नंदग्राम, गाजियाबाद का रहने वाले राजा गौतम ने बताया कि वो हरिद्वार कांवड़ लेने गया था. वहां से जल लेकर पैदल आ रहा था. सोमवार सुबह गाजियाबाद के करीब मुरादनगर पहुंचा. यहां पर चाय पीने के बाद अन्य कांवड़ियों के साथ गाजियाबाद की ओर बढ़ रहा था. उसी दौरान बंदरों के झुंड ने कांवड़िओं के जत्थे पर हमला बोल दिया. इस दौरान सभी कांवड़िए बंदरों से जल बचाने के लिए भागे. कहीं उनका जल न गिर जाए, लेकिन राजा इनके चंगुल में फंस गया. बंदरों ने मिलकर उसको लहूलुहान कर दिया. बंदरों ने कई जगह गहरों घाव कर दिए.
इस दौरान आसपास गुजर रहे लोगों ने राजा को बंदरों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद मुरादनगर सीएचसी इलाज के लिए ले गए. राजा ने बताया कि वहां पर इंजेक्शन लगाकर गाजियाबाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. चूंकि चोट काफी ज्यादा लगी है, इसलिए यहां से उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
गाजियाबाद में तमाम इलाकों में बंदरों का आतंक है, यहां पर कई लोगों को बंदर शिकार बना चुके हैं, लोगों ने नगर निगम से इस संबंध में कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
Tags: Delhi news, Ghaziabad News, Kanwar yatraFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed