आगे से पीछे हो गई सीट नए नेता प्रतिपक्ष के बनते ही अब यहां बैठे सपा के बागी

UP Assembly News: सोमवार को विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ तो बागी विधायकों को सबसे पीछे शिफ्ट कर दिया गया. विधायक अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह को पीछे भेज दिया गया था. पहले उनकी शिफ्ट आगे हुआ करती थी.

आगे से पीछे हो गई सीट नए नेता प्रतिपक्ष के बनते ही अब यहां बैठे सपा के बागी
हाइलाइट्स उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही क्रॉस वोटिंग करने वाले  समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों की सीट भी बदली गई लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. हालांकि इस दौरान सत्ता और विकाश के बीच जनता के मुद्दों को लेकरको लेकर काफी रोचक बहस भी देखने को मिली. जहां एक ओर समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से विधायक रागिनी सोनकर ने स्वास्थ्य मुद्दे को लेकर गंभीर सवाल उठाए तो वहीं सपा के अन्य विधायक आरके वर्मा ने बिजली कटौती के मुद्दे को उठाया. इस बीच एक तस्वीर भी रोचक थी. राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले  समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों की सीट भी बदली गई. दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद बनने के बाद माता प्रसाद पांडेय को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. इस दौरान जैसे ही सोमवार को विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ तो बागी विधायकों को सबसे पीछे शिफ्ट कर दिया गया. विधायक अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, राकेश प्रताप सिंह को पीछे भेज दिया गया था. पहले उनकी शिफ्ट आगे हुआ करती थी. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने का मूड बना लिया है. पहले मानसून सत्र में ही दल बदल कानून के तहत सदस्यता रद्द करने के लिए आवेदन होना था. लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक अब इस फैसले को शीतकालीन सत्र के लिए टाल दिया गया है. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed