Rau IAS: लाइव क्लास में हादसे की हो गई थी जानकारी लेकिन कैसे दबा VIDEO अब

राव आईएएस सिर्फ दिल्ली में ऐसा कोचिंग सेंटर नहीं है, जो बिना पुख्ता सुरक्षा के बच्चों की क्लासें ले रहा है. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर और करोल बाग वाले इलाके हैं, जहां पर छात्रों के जान के जान से खेला जा रहा है. कई कोचिंग सेंटर और इंडिपेंडेट संस्थान बिना किसी क्लियरेंस के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाते हैं, वहां किसी भी अनहोनी से निपटने के कोई सुरक्षा उपाए नहीं होते, पर किसको पड़ी है इन बच्चों की सुरक्षा पर.

Rau IAS: लाइव क्लास में हादसे की हो गई थी जानकारी लेकिन कैसे दबा VIDEO अब
Rau’s IAS Haadsa: राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में तीन छात्रों के मौत के पीछे मैनेजमेंट की चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है. उनकी एक लाइव क्लास का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक फैकल्टी को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘भारी बारिश की वजह से इमरजेंसी सिचुएशन क्रिएट हो गई है, नाले जाम हो गए हैं, बेसमेंट का गेट टूट गया है, मुझसे लेक्चर जल्दी जल्दी कंप्लीट करने को कहा गया है, अदरवाइज आज हम घर नहीं पहुंच पाएंगे.’ इतना कहने के बाद वे पढ़ाने लगते हैं, तभी तुरंत बाद उनके लाइव क्लास बंद करने का आदेश दिया जाता है. इस वीडियो को राव कोचिंग के प्लेलिस्ट से हटा दिया गया है. न्यूज18 वीडियो के प्रमाणिकता का पुष्टि नहीं करता है. राव आईएएस सिर्फ दिल्ली में ऐसा कोचिंग सेंटर नहीं है, जो बिना पुख्ता सुरक्षा के बच्चों की क्लासें ले रहा है. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर और करोल बाग वाले इलाके हैं, जहां पर छात्रों के जान के जान से खेला जा रहा है. कई कोचिंग सेंटर और इंडिपेंडेट संस्थान बिना किसी क्लियरेंस के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाते हैं, वहां किसी भी अनहोनी से निपटने के कोई सुरक्षा उपाए नहीं होते, पर किसको पड़ी है इन बच्चों की सुरक्षा पर. इसी जगह से, इन्हीं लाइब्रेरी से कितने हजारों पढ़ कर आईएएस बनते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस पर अवाज नहीं उठाई न ही भी अपनी जिम्मेदारी समझी कि आने वाले बैच के छात्रों को वे समस्यांए न उठानी पड़े, जिससे वे गुजर चुके हैं. Video ️ pic.twitter.com/Roo9EDd2Fr — (@vipinyadavin) July 28, 2024

रविवार को राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में अचानक बारिश की पानी घुस जाने तीन छात्रों की मौत हो गई. राव आईएएस कोचिंग के दो लड़की और एक लड़का यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स तान्या सोनी, नेविन डाल्विन और श्रेया यादव की अचानक हुई बारिश के दौरान बेसमेंट में लाइब्रेरी के अंदर फंसने से मौत हो गई. रविवार को राव आईएएस ने एक बयान में संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चल रही जांच में पूरा सहयोग करेंगे. बयान में कहा गया, ‘इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में हमारे विचार परिवारों के साथ हैं.’

Tags: Coaching class, New Delhi, UPSC