Rau IAS: लाइव क्लास में हादसे की हो गई थी जानकारी लेकिन कैसे दबा VIDEO अब
राव आईएएस सिर्फ दिल्ली में ऐसा कोचिंग सेंटर नहीं है, जो बिना पुख्ता सुरक्षा के बच्चों की क्लासें ले रहा है. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर और करोल बाग वाले इलाके हैं, जहां पर छात्रों के जान के जान से खेला जा रहा है. कई कोचिंग सेंटर और इंडिपेंडेट संस्थान बिना किसी क्लियरेंस के बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाते हैं, वहां किसी भी अनहोनी से निपटने के कोई सुरक्षा उपाए नहीं होते, पर किसको पड़ी है इन बच्चों की सुरक्षा पर.
रविवार को राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में अचानक बारिश की पानी घुस जाने तीन छात्रों की मौत हो गई. राव आईएएस कोचिंग के दो लड़की और एक लड़का यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स तान्या सोनी, नेविन डाल्विन और श्रेया यादव की अचानक हुई बारिश के दौरान बेसमेंट में लाइब्रेरी के अंदर फंसने से मौत हो गई. रविवार को राव आईएएस ने एक बयान में संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चल रही जांच में पूरा सहयोग करेंगे. बयान में कहा गया, ‘इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय में हमारे विचार परिवारों के साथ हैं.’
Tags: Coaching class, New Delhi, UPSC