मोदी सरकार की वह योजना जिसके बारे में कम होती है चर्चा पर बड़ा है प्रभाव

सिलाई मशीन योजना: मोदी सरकार ने हाशिये पर रहने वाले लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाई हैं, जिससे उनकी जिंदगी में सकारात्‍मक बदलाव आ सके और वे भी विकास की धारा में शामिल होकर अपना योगदान कर सकें.

मोदी सरकार की वह योजना जिसके बारे में कम होती है चर्चा पर बड़ा है प्रभाव
नई दिल्‍ली. पीएम सिलाई मशीन योजना का फायदा लाखों लोग उठा रहे हैं. इस योजना के माध्यम से सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए तक का अनुदान लाभार्थी व्यक्ति को मिलता है. यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़कर स्‍वरोजगार के सपने को साकार कर रहे हैं. सिलाई मशीन योजना मोदी सरकार की ओर से चलाई गई उन दर्जनों योजनाओं में से एक है, जो ग्रासरूट लेवल के लोगों के लिए शुरू की गई है. पीएम सिलाई मशीन योजना ऐसे गरीब नागरिकों के लिए है, जिनको सिलाई का काम आता है पर सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. अक्सर यह देखा जाता है कि आर्थिक रूप से निर्बल परिवार के लोगों में कौशलता तो होती है, लेकिन पैसे ना होने की वजह से वे अपना कोई काम धंधा शुरू नहीं कर पाते. यही कारण है कि सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करके महिलाओं और पुरुषों दोनों को निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल ऐसे व्यक्तियों को ही लाभ दिया जा रहा है जो पात्रता रखते हैं. पीएम सिलाई मशीन योजना की विशेषताएं – योजना के अंतर्गत देश के गरीब नागरिकों को सिलाई मशीन खरीदने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है. – सिलाई मशीन के लिए सरकार 15 हजार रुपए की राशि देती है, जिससे कि व्यक्ति सिलाई मशीन खरीद सके. – सरकार की तरफ से दिए गए पैसों से आप आसानी के साथ ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से सिलाई मशीन खरीद सकते हैं. – सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत लाभ लेकर आप अपने घर से ही अपना काम आरंभ कर सकते हैं. – वे महिलाएं जो काम करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकती हैं तो वे घर संभालने के साथ-साथ सिलाई का काम घर से कर सकती हैं. – योजना के माध्यम से निशुल्क सिलाई मशीन के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जाता है. पीएम सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन PM सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए इन चरणों का पालन कर आवेदन किया जा सकता है :- – सबसे प्रथम आपको योजना के लिए अप्लाई करना होगा और इसके लिए आपको पीएम सिलाई मशीन की आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को ओपन करना है. – मुख्य पृष्ठ पर आपको इस योजना का रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको अपना पंजीकरण पूरा कर लेना है. – इस प्रकार से आपको आवेदन फार्म को ओपन करने के बाद इसमें अपनी सभी अनिवार्य और बेसिक डिटेल दर्ज करनी है. – फिर आपको अपने सभी दस्तावेजों की जानकारी को भी लिखना है और फिर मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है. – सबसे अंत में आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना है और इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल कर अपने पास संभाल कर रख लेना है. Tags: PM Modi, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 07:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed