VIDEO: इंडियन आर्मी ने बचाई एक विदेशी ट्रैकर की जान देखिए उसके बाद क्या कह गया हंगेरियन नागरिक
VIDEO: इंडियन आर्मी ने बचाई एक विदेशी ट्रैकर की जान देखिए उसके बाद क्या कह गया हंगेरियन नागरिक
VIDEO: भारतीय सेना के एक अधिकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के दुल, किश्तवाड़ से इंडियन आर्मी की टीम और भारतीय वायु सेना ने एक साझा रेस्क्यू ऑपरेशन में एक हंगेरियन मूल के ट्रैकर को बचाया है. अधिकारी के अनुसार ट्रैकर का नाम एक्कोस वर्म्स है. ट्रैकर हिमालय पर ट्रैकिंग करने आया था. जहां वह उमासी ला दर्रे में रास्ता भटक गया था. इसके बाद सेना द्वारा इसे ट्रैक किया गया और बचाया गया.
हाइलाइट्सहिमालय में फंसे एक हंगेरियन मूल के ट्रैकर को आर्मी ने बचाया है.ट्रैकर हिमालय पर ट्रैकिंग करने आया था. अधिकारी के अनुसार ट्रैकर का नाम एक्कोस वर्म्स है.
नई दिल्ली. देश की सेना के पराक्रम से कौन नहीं परिचित है. देश की सीमा पर डटे यह सैनिक सीमा की रक्षा तो करते ही हैं साथ ही देश में होने वाली हर विपदा में लोगों को मुश्किलों से निकालते हैं. सैनिक कई मौकों पर तो भारत में फंसे विदेशी नागरिकों की भी मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं. ANI ने कुछ इसी तरह का वीडिये ट्विटर पर साझा किया है. हिमालय में फंसे एक हंगेरियन मूल के ट्रैकर को आर्मी ने बचाया है.
भारतीय सेना के एक अधिकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के दुल, किश्तवाड़ से इंडियन आर्मी की टीम और भारतीय वायु सेना ने एक साझा रेस्क्यू ऑपरेशन में एक हंगेरियन मूल के ट्रैकर को बचाया है. अधिकारी के अनुसार ट्रैकर का नाम एक्कोस वर्म्स है. ट्रैकर हिमालय पर ट्रैकिंग करने आया था. जहां वह उमासी ला दर्रे में रास्ता भटक गया था. इसके बाद सेना द्वारा इसे ट्रैक किया गया और बचाया गया. वीडियो में सुना जा सकता है कि सेना के एक अधिकारी एक्कोस से पूछ रहे हैं कि क्या सिर्फ आप ही फंसे थे. तो एक्कोस ने जबाव दिया हां मैं अकेला ही हूं. #WATCH | Indian Army team from Dul, Kishtwar, and Indian Air force tracked & rescued a foreign trekker named Akkoes Vermes of Hungarian origin. He had lost his way in Umasi La pass in the Himalayan Ranges. He was airlifted to Udhampur for treatment by IAF: Indian Army officials pic.twitter.com/Mqhv9KAtVq
— ANI (@ANI) August 27, 2022
अधिकारी ने आगे बताया कि हंगेरियन के नागरिक को बचा लिया गया है. इसके साथ ही उसे इलाज मुहैया कराया जा रहा है. भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा इलाज के लिए उसे उधमपुर ले जाया गया है.
गौरतलब है कि ठीक इसी तरह साल 2019 अक्टूबर में हंगरी के आठ लोगों का एक ट्रैकिंग ग्रुप त्रिशूल चोटी के लिए रवाना होने के बाद लापता हो गया था. बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था और सभी को बचा लिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian air force, Indian army, Rescue operationFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 14:31 IST