दिल्ली से कितनी सस्ती है प्रयागराज की लाइब्रेरी जानिए छात्रों की जुबानी
दिल्ली से कितनी सस्ती है प्रयागराज की लाइब्रेरी जानिए छात्रों की जुबानी
Library in Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में दिल्ली की तरह यहां बड़ी संख्या में लाइब्रेरी चलाई जा रही है. जहां दिल्ली में लाइब्रेरी की 12 घंटे की फीस 2500 से 4000 हजार है. वहीं, प्रयागराज में 12 घंटे की अधिकतम फीस 1500 रुपए है.
रजनीश यादव /प्रयागराज: देश की राजधानी दिल्ली के बाद शिक्षा को लेकर दूसरे स्थान पर कोई शहर आता है तो वह है उत्तर प्रदेश का प्रयागराज. जिस प्रकार दिल्ली में हजारों की तादाद में लाइब्रेरी एवं कोचिंग संस्थान छात्रों की भविष्य को संवारने में लगे हुए हैं, तो वहीं, यूपी का प्रयागराज जिला इस मामले में पीछे नहीं है. दोनों ही शहर छात्रों के सरकारी नौकरी पाने के सपने को सच करने में सहयोग करते हैं.
वहीं, पिछले दिनों दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की एक कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में पानी भर जाने से केरल, बिहार और उत्तर प्रदेश के एक-एक छात्रों की मौत हो गई. इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की अवसंरचना पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए. इसी को लेकर लोकेल 18 ने प्रयागराज में चल रही निजी लाइब्रेरी की पड़ताल की. पड़ताल में लाइब्रेरी के छात्रों ने लोकल 18 की टीम के साथ अपना दर्द बांटा.
जानें क्या है लाइब्रेरी में पढ़ने वालों का दर्द
लोकेल 18 से बात करते हुए प्रतियोगी छात्र राज बहादुर सिंह ने बताया कि वह पिछले 2 साल से लगातार लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे हैं. जहां प्रत्येक माह वह पढ़ाई करने के लिए 1200 रुपए देते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार को सरकारी लाइब्रेरी बनाने पर जोर देना चाहिए, जिससे छात्रों को पढ़ाई लिखाई करने का ठीक माहौल मिल सके. वर्तमान में जो सार्वजनिक लाइब्रेरी प्रयागराज में हैं, उनमें आधारभूत संरचना का काफी अभाव है.
वहीं, प्रतियोगी छात्र सोनू मौर्य ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि हम लोग घर से प्रयागराज सरकारी अफसर बनने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन यहां आने के बाद भी पढ़ाई का ठीक माहौल नहीं मिल पाता है.इसके पीछे का प्रमुख कारण है कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था में आज भी आधारभूत संरचना का अभाव है. यहां पर कोचिंग की फीस कमरे का किराया ऊपर से लाइब्रेरी में पढ़ने की फीस का भार काफी ज्यादा हो जाता है, जिससे घर से मिलने वाले खर्च में निर्वहन करना बड़ा मुश्किल हो जाता है.
जानें दिल्ली और प्रयागराज की लाइब्रेरी में अंतर
छात्र रमेश चंद्र यादव बताते हैं कि प्रयागराज में डिजिटल लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट दिल्ली से ही आया है. यहां पर 2 साल में ही हर मोहल्ले में 2 से 3 लाइब्रेरी खुल गई. जहां दिल्ली की तरह ही वाई-फाई चेयर का माहौल दिया गया, लेकिन इसके लिए भारी भरकम फीस भी छात्रों से वसूली जा रही है. प्रयागराज में चल रही लाइब्रेरी का मानक निर्धारित नहीं है जिससे संचालक छात्रों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए मनमाने तरीके से फीस का निर्धारण करते हैं.
इतनी होती है फीस
दिल्ली में जहां 12 घंटे लाइब्रेरी की फीस 2500 से लेकर 4000 रुपए तक प्रतिमाह है, तो प्रयागराज भी दिल्ली से ज्यादा पीछे नहीं है. प्रयागराज में लाइब्रेरी की 12 घंटे की फीस 1500 रुपए तक है. जहां छात्रों को पढ़ाई का शांत वातावरण देने के नाम पर बेसमेंट जैसी जगह में भी लाइब्रेरी खोल दी जाती है. किसी भी लाइब्रेरी में यहां अग्निसमन यंत्र, आपातकालीन द्वार आपको देखने को नहीं मिलेगा.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 09:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed