इस नगर पालिका पर 395 करोड़ का जुर्माना नदी में छोड़ रहे थे शहर का गंदा पानी

Azamgarh Nagar Palika News: आजमगढ़ नगर पालिका पर 39.95 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लगाया गया है.

इस नगर पालिका पर 395 करोड़ का जुर्माना नदी में छोड़ रहे थे शहर का गंदा पानी
रिपोर्ट- शुभेंद्र धर द्विवेदी आजमगढ़: नगर पालिका पर 39.95 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लगाया गया है. दरअसल, आजमगढ़ शहर को तीन तरफ से घेर कर बहने वाली तमसा नदी में शहर के 17 नालों का पानी बिना वॉटर ट्रीटमेंट किए सीधे नदी में छोड़ा जा रहा था. इसे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका परिषद पर 39.95 करोड रुपए का जुर्माना लगा दिया. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए एनजीटी ने मामले की जांच करते हुए यह एक्शन लिया. जिले में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट क्रियाशील ना होने से शहर के 17 नालों का पानी बिना ट्रीटमेंट के प्रतिदिन लगभग 18 एमएलडी पानी तमसा नदी में छोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि 2020 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम जिले में आई थी और इसका निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए थे लेकिन, नगर पालिका द्वारा कोई स्थाई कदम नहीं उठाया गया. 15 दिन के अंदर जमा करना होगा जुर्माना 13 अप्रैल को क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड ने नगर पालिका को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था. जिसके जवाब में नगर पालिका ने नालों पर जाली लगाते हुए बायो रिमेडियेशन की बात कही थी जिससे नदी में दूषित पानी न जा सके. समय से पैसा ना जमा कराने पर अधिकारियों पर गिरेगी गाज नगर पालिका के इस जवाब से एनजीटी ने असंतुष्टि जताते हुए ₹5 लाख प्रति नाले की दर से कल 47 महीने का 39.95 करोड रुपए का जुर्माना निर्धारित किया. यह राशि नगर पालिका को क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के खाते में 15 दिन के अंदर जमा करने का भी निर्देश दिया गया है. निर्धारित समय पर धनराशि जमा ना करने के संदर्भ में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आरसी भी जारी की जाएगी. गौरतलब है कि आजमगढ़ में अगस्त और सितंबर माह में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा भी बना रहता है. इस स्थिति में यदि नालों का पानी बिना ट्रीटमेंट के तमसा नदी में छोड़ा जाता है तो बाढ़ की स्थिति में लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 18:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed