दुकानों के आगे कूड़ा मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई रखने होंगे डस्टबिन
दुकानों के आगे कूड़ा मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई रखने होंगे डस्टबिन
दुकान के बाहर अगर गंदगी मिलती है, तो पहले चालान काटा जाएगा और इसके बाद भी नहीं मानते हैं, तो फिर कार्रवाई होगी. सख्ती से इस आदेश का सभी दुकानदरों को पालन करना होगा.
हरिकांत शर्मा/ आगरा: आगरा नगर निगम की ओर से नया आदेश जारी कर दिया गया है. अब सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखना होगा. दुकान के बाहर अगर गंदगी मिलती है, तो पहले चालान काटा जाएगा और इसके बाद भी नहीं मानते हैं, तो फिर कार्रवाई होगी. सख्ती से इस आदेश का सभी दुकानदरों को पालन करना होगा. शाहगंज शंकरगढ पुलिया के आसपास के इलाके में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. इस दौरान रोड किनारे फुटपाथ पर अवैध रुप से दुकान लगाकर कारोबार कर रहे व्यापारियों को वहां से हटाया गया. इस दौरान लगभग चार दर्जन दुकानदारों के प्रतिष्ठानों के समक्ष डस्टबिन भी रखवाए. दुकानों के आगे डस्टबिन न रखने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.
प्रवर्तन टीम देख दुकानदारों में मची अफरा तफरी
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आज सुबह शंकरगढ़ पुलिया के आसापास से सड़कों पर सामान रखकर बेचने वाले ठेल धकेल वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से हटवा दिया.अभियान से दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. अभियान का नेतृत्व कर रहे एसएफआई रामजी भइया ने चार दर्जन से अधिक दुकानों के आगे डस्टबिन रखवाए. दुकानदारों से उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखें वरना चालान भुगतने को तैयार रहें. गीला व सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में एकत्रित करायें.
स्वयं रखने होंगे डस्टबिन
जेडएसओ राजीव बालियान ने बताया कि 2018 से पूर्व नगर निगम की ओर से लाखों की संख्या में हर वार्ड के सभी घरों में हरे और नीले रंग की दो दो डस्टबिन बांटी गई थीं. इनमें एक में गीला व दूसरी में सूखा कचरा रखना होता था. लेकिन उत्तर प्रदेश सोलिड वेस्ट नियमावली 2023 में संशोधन के बाद सरकार की ओर से डस्टबिन बांटने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद भी घरों व दुकानों पर कचरे के लिए स्वयं ही डस्टबिन रखना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा न करने पर पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चालान का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में न तो घरों में और न ही दुकानदार डस्टबिन का उपयोग कर रहे हैं. घरों और दुकानों का कूड़ा सड़क या नाले नालियों में फेंका जा रहा है. अगर दुकानों के आगे कूड़ा मिला तो कार्रवाई होगी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 12:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed