किन-किन IPS DSP को मिला पुरस्‍कार बिहार-यूपी के अधिकारी भी शामिल

Independence Day Award: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई राज्‍यों के आईपीएस व डीएसपी को राष्ट्रपति पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है. इसमें यूपी बिहार से लेकर पंजाब पुलिस के कई अधिकारियों के भी नाम हैं.

किन-किन IPS DSP को मिला पुरस्‍कार बिहार-यूपी के अधिकारी भी शामिल
Independence Day Award: स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्‍कारों की घोषणा की गई है इसमें कई राज्‍यों के आईपीएस से लेकर डीएसपी तक के नाम शामिल हैं यूपी के दो डीएसपी से लेकर बिहार के बिहार के आईपीएस अधिकारी व वर्तमान में ADG लॉ एंड ऑर्डर के पद पर कार्यरत संजय सिंह और DSP राजेश कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है. इनके अलावा भी पांच अन्‍य पुलिसकर्मियों को भी अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है. इसी तरह यूपी के दो डीएसपी विमल कुमार सिंह और नवेन्‍दु कुमार को भी अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. किसको मिला कौन सा अवॉर्ड स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस के 5 पुलिसकर्मियों को ग्लैंट्री अवॉर्ड देने जाने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार पुलिस के दो पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) देने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा 16 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक (एमएसएम) दिया गया है. ग्लैंट्री अवॉर्ड पाने वाले में एक सब इंस्पेक्टर और चार कॉन्स्टेबल शामिल हैं. आशीष कुमार सिंह को मरणोप्रांत ग्लैंट्री अवॉर्ड मिला है. वहीं दुर्गेश कुमार यादव, रोहित कुमार रंजन, अक्षय कुमार, विजेंद्र कुमार को भी ग्लैंट्री अवॉर्ड मिला है. इनके अलावा ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह को और DSP राजेश कुमार शर्मा को PSM अवॉर्ड मिला है. पीएसएम अवॉर्ड विशिष्ट सेवा के लिए मिलने वाला राष्ट्रपति पदक होता है. यहां देखें लिस्‍ट संजय सिंह-बिहार-एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल राजेश कुमार शर्मा- बिहार- डिप्‍टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस आत्‍मा राम वासुदेव देशपांडे- दिल्‍ली-आईजी शशि बाला- दिल्‍ली- असिस्‍टेंट कमिश्‍नर ऑफ पुलिस समीर सौरभ- मध्‍य प्रदेश- आईपीएस अनुज मिलिंद तारे-महाराष्ट्र-आईपीएस- सुनीत दत्‍त- तेलंगाना-आईपीएस- मतउर्रहमान- आईपीएस कमांडेंट पुनीत गहलोत-आईपीएस कमांडेंट दीपक कुमार पांडे- झारखंड- डीएसपी विक्रमजीत सिंह बर्रार-पंजाब-डीएसपी राजन परमिंदर सिंह-पंजाब-डीएसपी विमल कुमार सिंह-उत्‍तर प्रदेश-डीएसपी नवेन्‍दु कुमार -उत्‍तर प्रदेश-डीएसपी दीपक कुमार पांडे- झारखंड- डीएसपी विक्रमजीत सिंह बर्रार-पंजाब-डीएसपी राजन परमिंदर सिंह-पंजाब-डीएसपी विमल कुमार सिंह-उत्‍तर प्रदेश-डीएसपी नवेन्‍दु कुमार -उत्‍तर प्रदेश-डीएसपी Tags: Bihar News, IPS Officer, IPS officers, UP news, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed