इस कॉलेज में स्वदेशी सॉफ्टवेयर से हो रहा है छात्रसंघ चुनाव जानें इसकी खासियत
इस कॉलेज में स्वदेशी सॉफ्टवेयर से हो रहा है छात्रसंघ चुनाव जानें इसकी खासियत
एमपीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इस बार साख सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन वोट डाले जाएंगे. इस सॉफ्टवेयर गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है. सॉफ्टवेयर के निर्माता और असिस्टेंट प्रोफेसर बी. सुमिथ ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर सिर्फ मतदान की समय सीमा तक ही खुला रहेगा.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश गोरखपुर स्थित महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ ने एक बार फिर छात्र संघ चुनाव के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. इस बार कॉलेज ने पूरी तरह से स्वदेशी सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन मतदान कराने का फैसला लिया है.
यह सॉफ्टवेयर गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है. यह सॉफ्टवेयर देश के शिक्षण संस्थानों में छात्र संघ चुनाव के लिए बनाया गया पहला सॉफ्टवेयर है और कॉलेज की डिजिटल प्रगति का एक और उदाहरण है.
ऑनलाइन वोटिंग कर सकेंगे छात्र
एमपीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. विद्यार्थियों के मासिक मूल्यांकन, व्यवहार और आचरण के आधार पर कुल 84 कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया. इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री के पदों के लिए पर्चा दाखिला हुआ. शनिवार, 31 अगस्त को पर्चा वापसी और जांच की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का योग्यता भाषण (क्वालिफाइंग स्पीच) आयोजित होगा. वहीं शनिवार शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक ऑनलाइन मतदान होगा और उसी रात 11 बजे चुनाव परिणाम कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. प्राचार्य एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि इस नवाचार से छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया के दौरान कक्षाओं का संचालन प्रभावित नहीं होगा. जिससे छात्र अपनी पढ़ाई भी सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे.
इस सॉफ्टवेयर में नहीं है सेंधमारी की संभावना
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की आईटी टीम द्वारा विकसित इस सॉफ्टवेयर voting.mgug.ac.in को विशेष रूप से सुरक्षित और पारदर्शी बनाया गया है. सॉफ्टवेयर के निर्माता और विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर बी. सुमिथ ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर सिर्फ मतदान की समय सीमा तक ही खुला रहेगा. मतदाता अपने मोबाइल नंबर से लिंक क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन कर सकेंगे. एक बार सबमिट बटन दबाते ही पेज बंद हो जाएगा. इसमें किसी तरह की सेंधमारी की संभावना नहीं रहेगी.
अन्य शिक्षण संस्थान भी कर सकते हैं क्रय
महाराणा प्रताप महाविद्यालय के बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में भी आगामी छात्रसंघ चुनाव के लिए इस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा. अन्य शिक्षण संस्थान भी इस तकनीक को अपनाने के लिए इसे क्रय कर सकते हैं. एमपीपीजी कॉलेज ने कोरोना काल में भी छात्रसंघ चुनाव ऑनलाइन आयोजित कर एक मिसाल कायम किया था और अब इस नवाचार से कॉलेज ने एक बार फिर साबित किया है कि वह डिजिटल शिक्षा में अग्रणी है.
Tags: Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 18:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed