महज़ 16 साल की उम्र में बनाया हाईटेक ड्रोन हर तरफ हो रही इस युवक की चर्चा

कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर दिल में हो तो मंजिल खुद ब खुद आसान हो जाती है. ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला अलीगढ़ के गाँव रहमापुर मे.जहाँ एक छोटे से गांव के युवक राहुल ने अपनी मेहनत और नवाचार के दम पर एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जो गांव की सीमाओं से परे उसकी प्रतिभा का प्रमाण बन गया है

महज़ 16 साल की उम्र में बनाया हाईटेक ड्रोन हर तरफ हो रही इस युवक की चर्चा
अलीगढ़: कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर दिल में हो तो मंजिल खुद ब खुद आसान हो जाती है. ऐसा ही नजारा अलीगढ़ के गांव रहमापुर में देखने को मिला. जहां एक छोटे से गांव के युवक राहुल ने अपनी मेहनत और नवाचार के दम पर एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जो गांव की सीमाओं से परे उसकी प्रतिभा का प्रमाण बन गया है. जहां सीमित संसाधनों और बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बावजूद उसने अपनी लगन से एक ऐसा प्रोटोटाइप विकसित किया है, जो कई तकनीकी चुनौतियों का समाधान कर सकता है. इस युवक की कहानी न केवल ग्रामीण युवाओं के सपनों को नई उड़ान देती है, बल्कि यह साबित करती है कि सही दिशा में प्रयास और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. 9वीं क्लास में करता है पढ़ाई ड्रोन बनाने वाले राहुल कुमार ने बताया कि वह रह्मापुर डिबाई में रह रहा है. वह नवीं कक्षा में पढ़ाई करता है. उसकी उम्र 16 साल है. उसे बचपन से ही साइंस में दिलचस्पी रही है. छात्र ने बताया कि वह एक हाईटेक हैंडमेड ड्रोन बनाया है. इसे बनाने में 2 महीने का समय लगा. इसमें 4 मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसके पार्ट्स में ऑनलाइन परचेस किए थे, जिनको असेंबल करके वह ड्रोन तैयार किया है. 2 माह में तैयार किया ड्रोन छात्र ने बताया कि कुछ समय पहले वह एक शादी में गया था, जहां उसने ड्रोन उड़ते हुए देखा. बस तभी से यह ठान लिया कि ऐसा ही एक ड्रोन वह बनाएगा. वह मात्र 2 माह में इस ड्रोन को तैयार कर दिया. जिसे बनाने में करीब 3800 रुपए की लागत आई. छात्र ने बताया कि उसके पिता एक किसान हैं. उसके परिवार में 6 सदस्य हैं. वह अपने परिवार में बड़ा है. बाकी उसके छोटे भाई बहन पढ़ाई करते हैं. इसके बाद वह एग्रीकल्चर ड्रोन बनाना चाहता है, ताकि खेती में किसानों के काम आ सके. छात्र ने बताया कि उसका सपना है कि वह बड़ा होकर एक कामयाब इंजीनियर बने और अपने माता-पिता के साथ साथ देश का नाम रोशन करे. छात्र के परिवार में खुशी का माहौल वहीं, जानकारी देते हुए राहुल कुमार के दादा धनी पाल सिंह ने बताया कि राहुल उनका पोता है. राहुल बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार है. इसे बचपन से ही कुछ ना कुछ नया बनाने का शौक है. इसी के चलते इसने यह हाईटेक ड्रोन बनाया है. उन्हें उम्मीद है कि यह इसी तरह से और भी आगे तरक्की करेगा और कुछ बड़ा बनाएगा. इसीलिए उनका पूरा सहयोग राहुल के साथ है. राहुल कि कामयाबी से पूरा परिवार बेहद खुश है. Tags: Aligarh news, Local18, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 15:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed