CM योगी का सपना होगा साकार 15 जून तक नोएडा इंटनेशन एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये शहर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.

CM योगी का सपना होगा साकार 15 जून तक नोएडा इंटनेशन एयरपोर्ट से जुड़ेगा ये शहर
धीरेंद्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: अब NHAI और यमुना प्राधिकरण मिलकर योगी के सपने को साकार करेंगे. 15 जून तक जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ कनेक्ट हो जाएगा. इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ ने एनएचएआई के अधिकारीयों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान बल्लभगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए खास चर्चा की गई . बैठक में अधिकारियों ने बताया कि बल्लभगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए काम अंतिम पड़ाव पर चल रहा है.बहुत जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इस काम को लेकर कुछ समस्याएं आ रही थी लेकिन उस समस्या का समाधान निकाल लिया गया है. तेजी से चल रहा काम एनएचएआई द्वारा एयरपोर्ट से एक्सप्रेसवे के बीच 750 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है.जो आठ लेन का है. इसमें से चार लेन का कार्य पूरा हो गया है. इसे 15 जून तक शुरू कर दिया जाएगा. बाकी बची चार लेन का काम अगस्त तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद 15 अगस्त से उन चार लेन को भी शुरू कर दिया जाएगा. वहीं जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ तक की दूरी 30 जून तक पूरी कर ली जाएगी. घंटों का सफर मिनटों में आपको बता दें एनएचएआई को तीन नए काम यमुना विकास प्राधिकरण ने दिए है. जिसमें तय किया गया था कि नॉर्थ साइड में 30 मीटर रोड कार्गो तक और ईस्ट साइड में 30 मीटर रोड बनाया जाएगा. यह रास्ता 8.25 किलोमीटर लंबा रहेगा. इस सड़क को बनाने का काम सरकार ने यमुना प्राधिकरण को करना था. जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने दी थी. सीईओ ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि लेकिन अब यमुना विकास प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि ये सड़क एनएचएआई द्वारा बनवाई जाएगी. Tags: Airport, CM Yogi, Local18, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed