गुलाम नबी पर पवन खेड़ा का पलटवार बोले- बिना पद के सांस नहीं ले सकते पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें
गुलाम नबी पर पवन खेड़ा का पलटवार बोले- बिना पद के सांस नहीं ले सकते पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के कुछ हलकों में उसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई है. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसे नेता बिना पद के सांस नहीं ले सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ इनकी जुगलबंदी है.
हाइलाइट्सगुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद पवन खेड़ा की तीखी प्रतिक्रियाकांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा- ऐसे नेता बिना पद के सांस नहीं ले सकतेपवन खेड़ा ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ इनकी जुगलबंदी है
नई दिल्ली. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के कुछ हलकों में उसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई है. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि ऐसे नेता बिना पद के सांस नहीं ले सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ इनकी जुगलबंदी है. पवन खेड़ा केवल इतने पर ही नहीं रुके. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस की कार्यशैली में बदलाव के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कोई और फैसला ले तो उसे ये चाटुकार घोषित करते हैं और अगर ये कोर ग्रुप में बैठकर फैसला करें तो नेता हैं.
पवन खेड़ा ने कहा कि ये ऐसे नेता हैं जो बिना पद के सांस नहीं ले सकते हैं. इनको राज्यसभा की सदस्यता नहीं मिली, कोई पद नहीं मिला तो तिलमिला गए. खेड़ा ने कहा कि इनके जैसे नेताओं ने पिछले कई सालों में पार्टी का नुकसान किया है. जिसकी वजह से राहुल को डबल मेहनत करनी पड़ रही है. खेड़ा ने कहा कि गुलाम नबी आजाद को पहले एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए.
जो डर गए वो आजाद हैं… गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस ने ट्वीट किया राहुल गांधी का बयान
गौरतलब है कि इससे पहले अपने इस्तीफे में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने का एक बड़ा कारण राहुल गांधी की अपरिपक्वता को बताया था. गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी ट्वीट करके उन पर तंज कसा है. एक ट्वीट में गुलाम नबी आजाद का सीधे नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा गया है. श्रीनिवास ने लिखा है कि जो सिर्फ ‘सत्ता’ और ‘रेवड़ी’ के ‘गुलाम’ रहे. वो ‘संघर्ष’ के दौर में अब ‘आजाद’ हो गए.! श्रीनिवास ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया जिसमें वे कह रहे हैं कि जो डर गए, वो आजाद’ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ghulam nabi azadFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 15:07 IST