गोवा में पार्टी का प्लान पर रास्ते में रोकी बस अंदर से आने लगी अजीब आवाजें

Goa News: गोवा जा रही एक बस एक ऐसी चीज मिली जिसे देखर ना केवल वनअधिकारी हैरान हो गए, बल्कि बस में सवार लोग भी हैरान रह गए. बस को कारवार के वन अधिकारियों ने कारवार और सदाशिवगढ़ के बीच काली ब्रिज पर रोका गया. रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों को बैग से बुलफ्रॉग (जंगली मेढ़क) मिले.

गोवा में पार्टी का प्लान पर रास्ते में रोकी बस अंदर से आने लगी अजीब आवाजें
कारवार: गोवा का नाम आते ही लोगों को मौज मस्ती की याद आती है. लेकिन गोवा जा रही है एक बस में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. बस जब रास्ते में थी तो उससे अजीब आवाज आ रही थी. जब बस को कारवार के वन अधिकारियों ने कारवार और सदाशिवगढ़ के बीच काली ब्रिज पर रोका गया. इस दौरान बस में बैग से ऐसे चीज मिले की अधिकारी हैरान रह गए. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों को बैग से बुलफ्रॉग (जंगली मेढ़क) मिले. वन अधिकारियों के अनुसार, गोवा आने वाले विदेशियों के बीच बुलफ्रॉग एक स्वादिष्ट व्यंजन है. वन अधिकारी ने बताया कि ‘उच्च मांग के कारण, ऐसे लोगों का एक बड़ा नेटवर्क है जो मेंढक की इस प्रजाति को पकड़ते हैं और उन्हें गोवा के रिसॉर्ट्स में बेचते हैं.’ पढ़ें- 1 रशियन… ढेर सारा माल और ‘भगवान’ से मिलाने का वादा… NCB के हाथ लगा गजब का सुराग गिरफ्तार किए गए सिद्धेश देसाई, ड्राइवर, और जानू लूलिम, कंडक्टर, दोनों गोवा के निवासी हैं, उन पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया है. केनरा सर्कल के वन संरक्षक वसंत रेड्डी ने कहा, ‘यह इस तरह का दूसरा मामला है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछली घटना 2017-2018 में हुई थी. मुझे पता था कि वे (तस्कर) फिर आएंगे. हम सतर्क थे और अपराधियों को पकड़ने के लिए तैयार थे.’ बता दें कि मानसून के मौसम के शुरू होते ही गोवा के रिसॉर्ट्स में भारतीय बुलफ्रॉग के मांस, जिसे ‘जंपिंग चिकन’ के नाम से भी जाना जाता है, की मांग बढ़ जाती है. Tags: Goa news, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed