फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर अलर्ट एक्‍शन में MoCA-DGCA एयर इंडिया बोली- तैयार हैं

Flight Operation Alert: कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल 10 दिसंबर से 10 फरवरी के बीच फॉग विंडो रहेगा. इस दौरान फ्लाइट ऑपरेशन में किसी तरह का व्‍यवधान ना आए, इसके लिए सिविल एविएशन मिनिस्‍ट राममोहन नायडू ने समीक्षा बैठक की है. साथ ही, एयर इंडिया ने कोहरे को दौरान स्‍मूद फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर तैयार रहने की बात कही है.

फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर अलर्ट एक्‍शन में MoCA-DGCA एयर इंडिया बोली- तैयार हैं