यह डॉक्टर नहीं हैं किसी हीरो से कम मरीजों को मानते हैं परिवार का सदस्य!

Doctor Journey: गाजियाबाद के न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर राकेश मरीजों का कम फीस में इलाज करते हैं. डॉक्टर राकेश ने कई पुरस्कार जीते हैं. कुछ लोग उन्हें न्यूरो का हीरो कहते हैं.

यह डॉक्टर नहीं हैं किसी हीरो से कम मरीजों को मानते हैं परिवार का सदस्य!
विशाल झा /गाज़ियाबाद: न्यूरो की बीमारी में मरीज का काफी मोटा खर्चा होता है. डे टू डे केयर के अलावा महंगी जांच से ही परिवार की आर्थिक रीढ़ टूटने लगती है. ऐसे में गाजियाबाद के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर राकेश कुमार गरीब और असहाय मरीजों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं है. डॉक्टर राकेश न केवल गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज करते हैं, बल्कि न्यूरो की दो विचित्र बीमारियों पर शोध भी कर चुके है. हिंदी मीडियम से दिया था मेडिकल एंट्रेंस डॉ. राकेश को आज चिकित्सा के पेशे में करीब 25 वर्षों का समय हो गया है. लेकिन मेडिकल पेशे में आने की शुरुआत काफी रोचक रही थी. दरअसल डॉक्टर राकेश अपने बैच में ऐसे इकलौते छात्र थे जिन्होंने मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सी.पी.एम.टी ) के लिए हिंदी माध्यम चुना था. डॉ. राकेश बताते है कि उस वक़्त सिर्फ उनके लिए ही हिंदी का पेपर छपा था. उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई मेरठ मेडिकल कॉलेज से वर्ष 1999 में पूरी की थी. शोध कर ढूंढा बीमारियों का इलाज डॉ. राकेश बताते है कि अपनी डीएम न्यूरोलॉजी की पढ़ाई के दौरान उन्होंने न्यूरो की दो गंभीर बीमारियों पर शोध किया था. इसमें से एक बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) है. ये एक तरह का ऑटोइम्यून विकार है, जो एंटीबॉडी के कारण होता है. वहीं,  डॉक्टर ने दूसरा रिसर्च माइटोकांड्रिया साइटोपैथी पर किया. इस बीमारी के वजह से दिमाग विकसित नहीं हो पाता या फिर लोगों का कद छोटा रह जाता है. लोग क्यों कहते हैं न्यूरो का ‘हीरो’? डॉ. राकेश बताते है कि न्यूरोलॉजी का खर्चा काफी ज्यादा आता है. वो खुद एक मध्यम परिवार से वास्ता रखते हैं. ऐसे में वो गरीब मरीजों का हर चौथे रविवार में अपने क्लीनिक पर फ्री इलाज करते है. इसके अलावा दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पताल जैसे कि गुरु तेग बहादुर, सफदरजंग, जीबी पंत आदि अस्पतालों में भी गरीब मरीज न्यूरो इमरजेंसी में सीधे भर्ती हो सके इसके लिए भी कई न्यूरोलॉजिस्ट के साथ मिलकर कार्य करते हैं. डॉ. राकेश बताते हैं कि न्यूरोलॉजिस्ट कंसल्टेशन की फीस काफी ज्यादा होती है लेकिन पूरे दिल्ली एनसीआर में उनकी फीस सबसे कम है. Tags: Ghaziabad News, Local18, Medical18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 12:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed