बैंक खाता खुलवाओ मोटा कमीशन पाओ कमा डाले 10 करोड़ फिर राज खुला
बैंक खाता खुलवाओ मोटा कमीशन पाओ कमा डाले 10 करोड़ फिर राज खुला
UP News : पांच शातिर ठगाें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लगभग 10 करोड़ की ठगी कर चुके हैं. इन ठगों को पकड़ने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. ये भोले-भाले लोगों को बैंक खाता खोलने और मोटा कमीशन पाने का लालच दिया करते थे.
गाजियाबाद, कौशांबी थाना पुलिस और साइबर टीम ने पांच ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले लोगों से उनके कागजातों के जरिए फर्जी बैंक खाता खुलवाया करते थे जिन बैंक खातों में वह अवैध रूप से लोगों से ठगी कर पैसे मंगाया करते थे. पुलिस का कहना है कि इन ठगों से कई दौर की पूछताछ होगी और इनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया जाएगा. इन लोगों की मदद करने वालों पर भी केस दर्ज किया जाएगा.
दरअसल कौशांबी थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में लोगों के कागजातों के जरिए बैंक खाता खुलवाकर उन बैंक अकाउंट में फर्जी तरीके से लोगों से ठगी कर लाखो रुपयों को मंगाया करते थे. उन बैंक खातों के एटीएम से ट्रांजैक्शन कर मोटी रकम विड्रॉल कर फरार हो जाया करते थे. पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि अब तक यह सभी लगभग 10 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं.
5 ठगों से मोहरें, चेक बुक, 41 एटीएम कार्ड और 10 मोबाइल फोन बरामद हुए
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने सात मोहरे, 10 मोबाइल फोन, एक टेब, 41 एटीएम, 5 चेक बुक, 4 वोटर आईडी कार्ड, 4 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड दो ड्राइविंग लाइसेंस और घटना में प्रयुक्त एक होंडा सिटी कार बरामद की है.
भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए उनके बैंक खाता खुलवाते थे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये बेहद सीधे-साधे दिखने वाले लेकिन बड़े ही शातिर किस्म के अंतर राज्य ठग हैं जो भोले भाले लोगों को थोड़े पैसे का लालच देकर उनसे कागजात लेकर फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलकर उनमें लाखों रुपए की ठगी की रकम मंगाया करते थे. यह बेहद शातिर किस्म के ठग हैं जिनका काम करने का तरीका भी बेहाद शातिराना है. यह जिनके कागजात का इस्तेमाल किया करते थे उन्हें कमीशन के तौर पर एक रकम भी दिया करते थे.
साइबर सेल एक्टिव हुई और थाना पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि कौशांबी थाना पुलिस को इन आरोपियों के द्वारा ठगे गए लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थी. कौशांबी थाना पुलिस और साइबर सेल जब एक्टिव हुई तब कड़ी मशक्कत कर इन पांचों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इन पांचों को जेल भेजा जा रहा है.
Tags: Cyber thugs, Ghaziabad case, Ghaziabad Incident, Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Hindi news, Hindi news india, Today hindi news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 17:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed