कृषि कचरा से कमा सकते हैं खूब पैसा कृषि वैज्ञानिक ने बताया ऐसे करें इस्तेमाल

How to Earn Money from Agricultural Waste: कृषि अपशिष्ट के माध्यम से किसान खाद बना सकता है. उसका ब्लॉक बनाकर ईंधन के रूप में उसका प्रयोग कर सकता है. इसके अलावा उसे गला कर उसका खाद बनाकर खेत की ऊर्जा को बढ़ा सकता है. अन्य कई मामलों में भी यह फायदेमंद होता है, जिसकी वजह से किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकता है.

कृषि कचरा से कमा सकते हैं खूब पैसा कृषि वैज्ञानिक ने बताया ऐसे करें इस्तेमाल
मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ की अधिकांश जनता और अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा कृषि पर निर्भर है. कृषि बहुत पहले से ही भारत के लोगों का मुख्य व्यवसाय रहा है. भारत में कृषि के लिए फसलों की प्राथमिकता समय के अनुसार बदलती रही है. यह भूमि, मिट्टी, जलवायु, मौसम और किसान की इच्छा पर निर्भर करता है. वहीं किसान जब फसल करता है तो उसके अपशिष्ट का कोई इस्तेमाल नहीं करता और वह उसे बाहर निकाल कर फेंक देता है. लेकिन किसान अगर चाहे तो इस अपशिष्ट का प्रयोग कर वह मोटा मुनाफा कमा सकता है. दरअसल, इस अपशिष्ट के माध्यम से किसान खाद बना सकता है. उसका ब्लॉक बनाकर ईंधन के रूप में उसका प्रयोग कर सकता है. इसके अलावा उसे गला कर उसका खाद बनाकर खेत की ऊर्जा को बढ़ा सकता है. अन्य कई मामलों में भी यह फायदेमंद होता है, जिसकी वजह से किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा सकता है. कृषि कचरा से होगा मुनाफा कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक मेहंदी रत्ता ने बताया कि कृषि अपशिष्ट जो भी खेती करने के बाद बच जाते हैं. जैसे हम फसल काटते हैं तो उसके ठूठ रहे जाते हैं. या कोई अन्य खेती काटते हैं, तो उसके ठूठ रह जाते हैं. इन वेस्ट ठूठ का आजकल बहुत सारा प्रयोग हो रहा है. जहां पर लकड़ी का इस्तेमाल होता है. वहां भी इनका प्रयोग किया जा रहा है. इनके ब्लॉक भी बनाए जा रहे हैं. इससे खाद भी बना सकते हैं. यूरिया खेत में डालकर अगर इसकी जुताई कर देंगे, तो खेत को एक खाद भी मिल जाएगी. इससे खेत की ऊर्जा भी बढ़ेगी. साथ ही किसान को भी अच्छा मुनाफा होगा. उस ठूठ का प्रयोग भी आसानी से कर सकेंगे. इसके अलावा अन्य कई चीजों में यह छूट फायदेमंद साबित हो सकते हैं. Tags: Agriculture, Kisan, Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 12:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed