यह छात्र 25 बार कर चुका है रक्तदान हर कोई कर रहा तारीफ

Blood Donation: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र अंकित द्विवेदी 25 साल के हैं. छात्र ने बताया कि वह अब तक 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं. वह अपने गांव के लोगों के लिए भी अब प्रेरणा श्रोत बन चुका है.

यह छात्र 25 बार कर चुका है रक्तदान हर कोई कर रहा तारीफ
प्रयागराज: रक्तदान महादान होता है, इससे बढ़कर पुण्य का कार्य शायद ही कोई होता है. जहां रक्तदान को लेकर एक तरफ लोगों के मन में तमाम भ्रांतियां प्राप्त होती हैं. वहीं, भ्रांतियों से आगे निकलकर 25 साल के एक युवा ने अपने उम्र के बराबर रक्तदान कर मिसाल कायम किया है. वैसे तो लगभग प्रत्येक जिले में ब्लड बैंक स्थापित है, लेकिन छात्र अंकित द्विवेदी ऐसी स्थिति में भी लोगों के सामने मिसाल बनकर आ जाते हैं. गांव की रूढ़ीता को तोड़ने का किया काम अंकित द्विवेदी मूलत: चित्रकूट जिले के मऊ खपतिया गांव के रहने वाले हैं. लोकल 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार रक्तदान किए थे. उस समय गांव के लोग इसका विरोध कर रहे थे. साथ ही घर के लोग भी उनसे सहमत नहीं थे कि हमारे शरीर का रक्त किसी दूसरे के अंदर जाए. सीनियर को देखकर मन में आई प्रेरणा इस चीज को लेकर गांव में रूढ़ियां भी फैली हुई थी कि इस तरह से करने से परिवार पर दोष आता है. वहीं, उनके गांव के एक व्यक्ति ने भी उनके परिवार में रक्तदान कर दिया. इसको भी लेकर गांव में पंचायत हो गई. ऐसे में जब हम प्रयागराज आए, तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल छात्रावास में रहते हुए सीनियर छात्रों को देखकर उनके मन में रक्तदान कर लोगों को जीवन दान देने की लालसा जागी. उनके कई वरिष्ठ सीनियर 40 बार रक्तदान कर चुके हैं. जानें कितनी बार कर चुके हैं रक्तदान अंकित द्विवेदे बताते हैं कि पहली बार रक्तदान करने के बाद लोगों के तमाम बुराइयों को तोड़ते हुए यह कदम उठाया. अब जब भी मालूम होता है कि किसी असहाय को रक्त की जरूरत है और उसे मिल नहीं पा रहा है, तो वह तुरंत खुद से संपर्क करते हुए रक्तदान करने का काम करते हैं. अभी तक वह 25 बार से अधिक रक्तदान कर चुके हैं. मानते हैं सेवा भाव अंकित द्विवेदी बताते हैं कि लोग दान में रूपए पैसे कपड़े आदि देते हैं, लेकिन जब रक्तदान की बारी आती है तो अपना कदम पीछे खींच लेते हैं. इसीलिए हम भी रक्तदान के कार्य को सेवा भाव समझ कर ही निरंतर लोगों की मदद कर रहे हैं. आगे भी इस काम को जारी रखेंगे. छात्र ने बताया कि शरीर में रक्तदान करने के बाद किसी प्रकार की नकारात्मक समस्या नहीं देखने को मिली. क्योंकि सही खान-पान से उनका शरीर तंदुरुस्त बना हुआ है.  हाल ही में अंकित प्रयागराज में एक महिला को रक्तदान किए थे. क्योंकि उस महिला को तत्काल रक्त की जरूरत थी और उस महिला को रक्त देने वाले नहीं मिल रहे थे. Tags: Allahabad news, Blood bank, Blood Donation, Local18, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed