दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर पर NCR में रहने वालों को टोल में राहत
दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर पर NCR में रहने वालों को टोल में राहत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरह दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर में एनसीआर में रहने वाले लोगों को टोल में राहत दी जाएगी. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने इस संबंध में फैसला लिया है,
नई दिल्ली. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरह दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर में एनसीआर में रहने वाले लोगों को टोल में राहत दी जाएगी. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने इस संबंध में फैसला लिया है, जिसके तहत दिल्ली बॉर्डर के इलाकों में रहने वालों को बॉर्डर तक आने जानें में कोई टोल नहीं चुकाना होगा.
दिल्ली-देहरादून 212 किमी. लंबा ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. इसमें अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किमी. लंबा एलेवेटेड रोड बना है. यह शुरू का हिस्सा है. एनएचएआई के अधिकारी के अनुसार इसमें वाहन चालकों से किसी तरह का टोल नहीं लिया जाएगा, लेकिन जो वाहन चालक इससे आगे की दूरी तय करेगा, उससे अक्षरधाम से लेकर जहां तक सफर करेगा, वहां तक टोल लिया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी बार्डर तक ज्यादा हिस्सा तैयार हो गया है और संभावना है कि अगले माह अंत तक इसे खोल दिया जाएगा.
ट्रेन से पहले कार से पहुंचेंगे माता वैष्णो देवी के दरबार, जानें कितना काम हुआ है पूरा?
दिल्ली से बागपत ईपीए तक टोल की दरें ज्यादा रहने की संभावना है, क्योंकि यहां पर एक्सप्रेसवे का 90 फीसदी हिस्सा एलेवेटेड है. इससे दिल्ली बॉर्डर पर रहने वाले गाजियाबाद के लोगों को राहत होगी. क्योंकि वे रोजाना दिल्ली आवागमन करते हैं और टोल चुकाना पड़ता तो काफी भारी पड़ता. इसी तरह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में निजामुद्दीन से डासना तक सफर करने में कोई टोल नहीं चुकाना होता है, लेकिन जो वाहन चालक इससे आगे सफर करता है, उसे निजामुद्दीन से लेकर जहां तक सफर करता है, वहां तक टोल चुकाना होता है.
चीजें होंगी सस्ती, माल ढुलाई का खर्च होगा कम, ट्रकों के लिए सरकार हर साल बनाएगी 2500 किमी. हाईस्पीड कॉरिडोर
दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर पर एक नजर
दिल्ली देहरादून ग्रीन फील्ड कॉरिडोर 12 हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है. 6-लेन कॉरिडोर दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत, खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून जाएगा. इसका निर्माण चार हिस्सों में किया गया है. बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण काम दो हिस्सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन (खेकड़ा) तक का काम दो हिस्सों में हुआ है.
Tags: Dehradun news, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 14:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed