Explainer: दक्षिण भारतीय राज्यों में राज्यपाल अभिभाषण पढ़ने से मना कर रहे क्या कहता है संविधान
कर्नाटक में राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए अभिभाषण के 11 पैराग्राफ पढ़ने से मना कर दिया. केवल तीन लाइनें पढ़कर सदन से चले गए. केरल और तमिलनाडु में गर्वनर्स ने यही किया है. ये टकराव आखिर क्या कहता है. संविधान में इस बारे में क्या व्यवस्था है. ऐसे में राज्य सरकारों के सामने क्या विकल्प है. क्या संवैधानिक संकट की स्थिति बढ़ेगी और संघीय ढांचा कमजोर होगा.