Stock Market : आज खुलते ही धराशायी हो जाएगा बाजार! फिर भी कुछ स्टॉक करा सकते हैं मुनाफा देखें डिटेल
Stock Market : आज खुलते ही धराशायी हो जाएगा बाजार! फिर भी कुछ स्टॉक करा सकते हैं मुनाफा देखें डिटेल
भारतीय शेयर बाजार लगातार चार सत्रों में बढ़त बनाने के बाद आज दबाव में दिख रहा है और निवेशक मुनाफावसूली कर सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि यूरोप, एशिया सहित अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा. आज सेंसेक्स टूटता है तो फिर 59 हजार के नीचे चला जाएगा.
हाइलाइट्ससेंसेक्स पिछले सत्र में 150 अंकों की तेजी के साथ 59,107 पर बंद हुआ.निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,512 के स्तर पर पहुंच गया था.विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 453.91 करोड़ रुपये शेयर बेचकर निकाल लिए.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार चार सत्र में बढ़त बनाने के बाद आज भारी दबाव में दिख रहा है. ग्लोबल मार्केट में जारी बिकवाली का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखेगा और वे बाजार खुलते ही मुनाफावसूली शुरू कर सकते हैं. इसका असर ट्रेडिंग पर होगा और सेंसेक्स एक बार फिर गिरावट के साथ 59 हजार से नीचे उतर आएगा.
सेंसेक्स पिछले सत्र में 150 अंकों की तेजी के साथ 59,107 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,512 पर पहुंच गया था. एक्सपर्ट का कहना है कि आज ग्लोबल मार्केट में बड़ी बिकवाली दिख रही है और अमेरिका, यूरोप सहित एशिया के भी तमाम बाजारों में गिरावट का माहौल है. ऐसे में भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी आज बिकवाली का असर रहेगा और सेंसेक्स फिर गिरकर 59 हजार से नीचे चला जाएगा.
ये भी पढ़ें – Earn Money: इस दिवाली बैंक बरसाएंगे पैसा, खूब मनेगी दिवाली- ये स्टॉक्स देंगे बेहतर रिटर्न
अमेरिकी बाजार का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत तक तो काफी तेजी दिखी थी, लेकिन निवेशक फिर अनिश्चितताओं में घिर गए हैं और पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाली शुरू कर दी. इससे अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल NASDAQ पर पिछले सत्र में 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आई. अमेरिका के अन्य बाजार डाऊ जोंस और एसएंडपी 500 पर भी दबाव दिख रहा और गिरावट आई है.
यूरोपीय बाजार भी टूटे
अमेरिका की तर्ज पर यूरोप के शेयर बाजारों में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दिखी और सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शामिल जर्मनी का स्टॉक एक्सचेंज पिछले सत्र में 0.19 फीसदी टूटकर बंद हुआ जबकि फ्रांस का शेयर बाजार 0.43 फीसदी के नुकसान पर बंद हुआ और लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर भी 0.17 फीसदी की गिरावट नजर आई.
एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज जहां 0.60 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है, वहीं जापान का निक्केई 1.33 फीसदी की गिरावट पर दिख रहा. ताइवान के शेयर बाजार में आज 1.99 फीसदी की गिरावट है तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बाजार 1.31 फीसदी के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी आज 0.02 फीसदी की गिरावट पर है.
फिर भी ये स्टॉक कराएंगे मुनाफा
एक्सपर्ट का कहना है कि आज बाजार पर दबाव है और बिकवाली, मुनाफावसूली का बोलबाला रहेगा, लेकिन कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो गिरावट के इस माहौल में भी मुनाफा करा सकते हैं. आज के हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले स्टॉक में Britannia Industries, Cummins India, Bharti Airtel, Coal India और Hindustan Unilever जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – Bank FD : अब यह बैंक एफडी पर देगा ज्यादा ब्याज, ग्राहकों को 7.50 फीसदी तक मिलेगा इंटेरेस्ट
विदेशी निवेशकों की बड़ी बिकवाली
भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी निवेशकों की धन निकासी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से 453.91 करोड़ रुपये शेयर बेचकर निकाल लिए. हालांकि, इस दैरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 908.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे भी, जिससे बाजार को बढ़त बनाने में मदद मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market todayFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 07:28 IST