जिम वाले नादिर शाह की क्यों हुई हत्या कितने गैंगस्टर हैं शामिल इनसाइड स्टोरी

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गुरुवार को अफगानी जिम मालिक नादिर शाह की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि कैसे 3 गैंग मिलकर हत्या की साजिश रची. शूटर हायर करने वाला मास्टरमाइंड अमेरिका में बैठा है. आइए जानते हैं इनसाइड स्टोरी.

जिम वाले नादिर शाह की क्यों हुई हत्या कितने गैंगस्टर हैं शामिल इनसाइड स्टोरी
नई दिल्ली. साउथ दिल्ली का पॉश इलाका ग्रेटर कैलास में गुरुवार को अफगानी मूल के नादिर शाह को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के जेल में बंद रोहित गोदारा, हाशिम बाबा, लॉरेन्स बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई की हाथ बताई जा रही है. पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़ी इनसाइड स्टोरी से पर्दा हटाया है. पुलिस ने बताया कि क्यों और कैसे दूसरे गैंग ने शाह की हत्या की. दिल्ली पुलिस सूत्र से पता चला कि नादिर शाह, जो कि दुबई में रहता था. केस और कोर्ट की सुनवाई के सिससिले में भारत आते रहता था. वह दिल्ली के एक बिजनेसमैन कुणाल छाबड़ा का बिजनेस पार्टनर भी था. कुणाल दिल्ली में लगभग हर अवैध कॉल सेंटर का मालिक है. कुणाल भी दुबई में भाग कर रह रहा है. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट है. क्यों हुई हत्या अब बात करते हैं कि आखिर क्यों हत्या नादिर शाह की हत्या हुई. दरअसल, लॉरेंस गैंग ने कुणाल से 5 करोड़ रंगदारी मांगे थे. लेकिन, नादिर ने पुलिस में अपनी पहुंच का रुतबा दिखाते हुए कुणाल को पैसे देने से मना कर दिया. जिसके वजह से नादिर लॉरेंस गैंग के निशाने पर आ गया. नादिर ने लॉरेंस से बात भी की, मगर दोनों में बात नहीं बन पाई थी. पुलिस और गैंगस्टर की दोस्ती भारी नादिर को पुलिस और गैंगस्टर की दोस्ती भारी पड़ा. उसकी दोस्ती साउथ दिल्ली के गैंगस्टर रवि गंगवाल और रोहित चौधरी से थी और इनदोनों का हाशिम बाबा से दुश्मनी थी. अब इस हत्याकांड में शामिल होते हैं- लॉरेंस-रोहित गोदारा और हाशिम. लॉरेंस ने रोहित गोदारा के जरिए हाशिम बाबा का इस्तेमाल किया. मास्टरमाइंड अमेरिकी में है ये भी बात सामने आई है कि लॉरेंस ने नादिर की हत्या कराने के लिए गैंगस्टर रणदीप से बात की. रणदीप मूलतः यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और वह अमेरिका से गैंग चला रहा है. उसने ही नादिर की हत्या के लिए शूटर भेजे थे. पुलिस ने 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. उनमें से तीन नितलेश तिवारी, विशाल वर्मा और आकाश यादव आजमगढ़ से हैं जबकि चौथा नवीन बालियान सोनीपत से है. Tags: Delhi Crime, Delhi Gangster, Lawrence Bishnoi, New DelhiFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 12:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed