गिल होते तो रिंकू ड्रेसिंग रूम में सोते अंतिम 12 गेंदों पर 28783 के स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज खोते और गंभीर फिर रोते!
गिल होते तो रिंकू ड्रेसिंग रूम में सोते अंतिम 12 गेंदों पर 28783 के स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज खोते और गंभीर फिर रोते!
dropping rinku was wrong for gill: शुभमन गिल के टीम से बाहर होने के बाद रिंकू को अंतिम एकादश में जगह मिली इससे टीम प्रबंधन विकेटकीपर संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाज के रूप में अधिक समय दे सकता है, क्योंकि निचले क्रम में रिंकू और हार्दिक पंड्या जैसे अच्छे फिनिशर मौजूद हैं. रिंकू की सबसे उल्लेखनीय क्षमता यह है कि वह खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ पहली ही गेंद से लय हासिल कर लेते हैं