भजनलाल सरकार लागू करेगी सरकारी और निजी स्कूलों में समान ड्रेस कोड!
भजनलाल सरकार लागू करेगी सरकारी और निजी स्कूलों में समान ड्रेस कोड!
Jodhpur News: राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में समान ड्रेस कोड को लागू करने को लेकर गंभीर है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर से इस बात को दोहराते हुए कहा कि इसके लिए जल्द ही कानूनी राय ली जाएगी.
रंजन दवे.
जोधपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक समान ड्रेस कोड लागू करने की प्लानिंग बना रही है. इसको लेकर जल्द ही कानूनी सलाह ली जाएगी. सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर इसके संकेत देते हुए कानूनी सलाह लेने की बात कही है. दिलावर ने जोधपुर में कहा कि इस मामले में गहन अध्ययन किया जा रहा है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर इस निर्णय लिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि निजी विद्यालय और सरकारी विद्यालय में एकरुपता लाने के लिए स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़े मामले को लेकर सरकार गंभीर है. इसमें कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा और जो राय आएगी उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कहा की इसमें पढ़ाई के साथ साथ रोजगारपरक शिक्षा भी दी जाएगी ताकि छात्र पढ़ाई के साथ ही रोजगार भी प्राप्त कर सकें.
मंत्री ने स्वीकारा प्रदेश में टीचर्स की है कमी
दिलावर ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को स्वीकारते हुए कहा कि राज्य में टीचर्स की कमी है. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई जगहों पर विद्यार्थियों की कमी के बावजूद वहां अधिक टीचर लगा दिए गए. कई जगहों पर शिक्षक डेपुटेशन पर थे. उनका डेपुटेशन रद्द किया गया है. राज्य में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी चर्चा हुई है. उन्होंने रिक्त पदों को जल्द भरने का आश्वासन भी दिया है.
इंग्लिश मीडियम स्कूलों का रिव्यू किया जाएगा
राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि इसका रिव्यू किया जा रहा है. यदि इससे छात्रों को फायदा होगा तो आगे का कदम उठाया जाएगा. लेकिन यदि छात्रों को यदि इनसे नुकसान हो रहा है तो इन पर विचार किया जाएगा. दिलावर ने जोधपुर में अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी से एक पेड़ देश के नाम लगाने की अपील की है. दिलावर ने पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को और विशेष कर विद्यार्थियों को एक पेड़ देश के नाम लगाना चाहिए.
Tags: Jodhpur News, Madan Dilawar, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed