ये तो हाइट है! अपराधियों ने पुलिस की ही पिस्टल छिनकर जवान को मारी गोली
ये तो हाइट है! अपराधियों ने पुलिस की ही पिस्टल छिनकर जवान को मारी गोली
Gopalganj Local News: घटना के दौरान भीड़ को देख दोनों पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करनी शुरू कर दी, जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने अपराधी-अपराधी करके मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट के दौरान ही सिपाही राहुल कुमार का सर्विस पिस्टल छिन लिया और भाग रहे पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली राहुल कुमार के बाएं हाथ के अंगुली में लगी.
हाइलाइट्स सादे लिबास में बाइक से पहुंची थी पुलिस, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मी काे किया निलंबित मीरगंज थाने के सबेया गांव में रविवार की रात हुई थी घटना, दो हमलावर भेजे गये जेल
गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की पिस्टल छिनकर पुलिस जवान को ही गोली मार दी. घटना मीरगंज थाने के सबेया गांव की है. घटना के बाद पिस्टल लूटकर अपराधी फरार हो गये. घायल सिपाही को हाथ में गोली लगने से हालत खतरे से बाहर है. वहीं, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए लूटी गयी पिस्टल को बरामद कर लिया और दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किये गये हमलावरों की पहचान सबेया मुशहर टोली निवासी सरफुद्दीन नट के पुत्र सेराज नट और झनन नट के पुत्र बडकू नट के रूप में की गयी है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की जांच कराने के बाद दोषी दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि सबेया फिल्ड के पास सादे लिबास में बाइक से दो पुलिसकर्मी राहुल कुमार और जयकिशोर शर्मा पहुंचे थे, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की बाइक छिनने के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया था.
घटना के दौरान भीड़ को देख दोनों पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करनी शुरू कर दी, जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने अपराधी-अपराधी करके मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट के दौरान ही सिपाही राहुल कुमार का सर्विस पिस्टल छिन लिया और भाग रहे पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली राहुल कुमार के बाएं हाथ के अंगुली में लगी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सेराज नट और बडकु नट को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान लूटी गयी पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस व दो खोखा आमिर नट के घर से सटे पोखर के पास से बरामद किया गया. एसपी ने घटना में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को सरकारी पिस्टल लेकर जाने के मामले में लापरवाही पायी और इस मामले की जांच करायी. हथुआ एसडीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू किया गया है.
Tags: Bihar News, Bihar police, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 07:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed