काम की खबर: ED रेड मारकर प्रॉपर्टी जब्त ही नहीं करती है पैसे लौटाती भी है

12 करोड़ की यह रकम करीब 22 लाख पीड़ित लोगों में बांटी जाएगी, जिन्होंने कोलकाता की रोज वैली ग्रुप की कंपनियों में यह पैसा जमा किया था. इस कंपनी ने ग्राहकों को हाई रिटर्न देने का झांसा दिया था.

काम की खबर: ED रेड मारकर प्रॉपर्टी जब्त ही नहीं करती है पैसे लौटाती भी है
नई दिल्ली. चिटफंड और अन्य जमा योजनाओं में पैसा गंवा चुके लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. सरकारी जांच एजेंसी ED (प्रवर्तन निदेशालय) इन घोटाले में जब्त रकम को पीड़ितों में बांटने की तैयारी कर रही है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय करीब 12 करोड़ रुपये की रकम 22 लाख पीड़ित लोगों में बांटने जा रही है, जिन्होंने कोलकाता की रोज वैली ग्रुप की कंपनियों में जमा किया था. इस कंपनी ने जमाकर्ताओं को हाई रिटर्न देने का झांसा दिया था. इस मामले में गठित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने 24 जुलाई को कोलकाता में ईडी से कहा कि वह रोज वैली घोटाले के बाद जब्त की हुई 11.99 करोड़ की रकम एसेट डिस्पोजल कमेटी को ट्रांसफर करे. ईडी ने कंपनी की 14 प्रॉपर्टी को अटैच करके यह पैसा बरामद किया है. कोर्ट ने इस रकम को पीड़ित ग्राहकों को बांटने को कहा है. ये भी पढ़ें- आपके मोबाइल पर भी आया ये मैसेज, तुरंत करो डिलीट, लिंक पर क्लिक ना करें वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली पीएम मोदी ने किया था वादा प्रवर्तन निदेशालय कोर्ट के इस ऑर्डर को पूरा करने में लगा है. कोर्ट के इस फैसले के साथ ही ईडी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे को भी पूरा करेगा, जो उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान किया था. दरअसल देशभर में हुए घोटाले और घोटालेबाजों से मिला पैसा सरकारी जांच एजेंसी ED (प्रवर्तन निदेशालय) जब्त कर लेती है. Tags: Bank fraud, Business news, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed