Exclusive: रिपब्लिक डे पर झांकी से छोटे-बड़े शहरों में ब्रांडिंग तक भारत अपनी पहली जी-20 समिट के लिए ऐसे है तैयार

G20 Summit: भारत 1 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक एक साल के लिए G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. इसके साथ ही देशभर में इस साल दिसंबर से मीट‍िंग्‍स का दौर शुरू हो रहा है. भारत करीब 200 से ज्‍यादा मीट‍िंग्‍स की भी मेजबानी करेगा. ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें 19 देश शामिल हैं, ज‍िनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके और यूएस और यूरोपीय संघ (ईयू) आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

Exclusive: रिपब्लिक डे पर झांकी से छोटे-बड़े शहरों में ब्रांडिंग तक भारत अपनी पहली जी-20 समिट के लिए ऐसे है तैयार
नई दिल्ली: भारत पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है और दुनिया के सामने भारत की ब्रांडिंग के लिए सरकार पूरी तरह तैयार दिख रही है. अगले साल गणतंत्र दिवस पर G20 की झांकी से लेकर देश के छह प्रमुख शहरों के मेट्रो ट्रेनों पर, 14 इंटरनेशल एयरपोर्ट्स और 55 शहरों में G20 ब्रांडिंग तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ‘सॉल ऑफ इंडिया’ (भारत की आत्मा) थीम पर अपनी पहली जी20 अध्यक्षता के लिए बड़ी योजना बना रही है. दरअसल, इस साल दिसंबर से भारत पहली बार जी-20 का अध्यक्ष बनेगा और इस दौरान भारत के 55 शहरों में 200 से अधिक बैठकें होंगी. जैसा कि न्यूज18 ने पहले बताया था कि जी-20 की ये बैठकें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होंगी. मगर अब up24x7news.com के पास मौजूद शहरों की सूची से पता चलता है कि देश के प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई के अलावा लखनऊ, उदयपुर, जयपुर, पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, अहमदाबाद, भोपाल, तिरुवनंतपुरम, अमरावती, ईटानगर, गुवाहाटी, पटना, पणजी, शिमला और उत्तर-पूर्वी शहर जैसे इम्फाल, शिलांग, आइजोल, गंगटोक और कोहिमा में जी-20 की ये बैठकें होंगी. सरकारी दस्तावेजों से न्यूज18 को पता चला है कि भारत में जी-20 सम्मेलन के आयोजन के लिए केंद्र सरकार की ओर से व्यापक प्रचार अभियान की योजना बनाई गई है. शुरुआती तीन महीनों में यानी दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक सरकार धुआंधार प्रचार-प्रसार पर ध्यान देगी. यानी इस दौरान प्रचार अभियान की तीव्रता काफी अधिक होगी. उसके बाद अगले पांच महीनों के लिए यानी मार्च 2023 से जुलाई 2023 तक प्रचार अभियान की गति थोड़ी मध्यम होगी और शिखर सम्मेलन के फाइनल स्टेज से ठीक पहले यानी अगस्त 2023 से सितंबर 2023 के बीच सरकार फिर धुआंधार प्रचार-प्रसार पर फोकस करेगी. G-20 बैठकों के दौरान भारत की संस्कृति, विरासत को दिखाने का अच्छा अवसर: पर्यटन मंत्री बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई में मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर G20 बैठक की ब्रांडिंग दिखाई देगी. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, उदयपुर, पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी, पुणे, चंडीगढ़, अहमदाबाद, भोपाल और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट्स  के साथ-साथ टर्मिनल्स पर भी जी-20 की ब्रांडिंग की जाएगी. इस बैठक की ब्रांडिंग के लिए एक प्रमुख निजी कंपनी को नियुक्त किया जाएगा. जी-20 बैठकों में हिस्सा लेने आने वाले विदेशी मेहमानों को गुड फील कराने और भारतीय संस्कृति, विरासत और परंपरा से रूबरू कराने के लिए भी सरकार तैयारी कर चुकी है. एयरपोर्ट पर G20 के मेहमानों का स्वागत स्कार्फ और पगड़ी के साथ किया जाएगा. इतना ही नहीं, उनकी आरती उतारी जाएगी और तिलक भी लगाया जाएगा. सभी मेहमानों को G20 के टैग वाले लगेज भी दिए जाएंगे. इन मेहमानों का होटलों में भी ऐसा ही ग्रैंड वेलकम किया जाएगा. गाला डिनर और सांस्कृतिक संध्या के लिए मेहमानों को देश के सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाले पारंपरिक पहनावे भी दिए जाएंगे. भारत दर्शन की इच्छा रखने वाले मेहमानों को घूमाने की योजना बनाने के लिए टूर मैनेजर्स की भी नियुक्ति की जाएगी. जबसे मेहमान एयरपोर्ट पर आएंगे और जब तक वे वापस चले नहीं जाते, इस पूरे टाइम में मेहमानों को भारत दर्शन कराने के लिए डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी प्लान बनाएगी. डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कंपनी को मेहमानों के प्रवास के दौरान भारत दर्शन के ऐसे प्लान बनाने होंगे, जिससे उन्हें प्रत्येक स्थान पर अद्वितीय अनुभव मिले और  उन जगहों का चयन करना होगा, जो स्थानीय परंपरा, संस्कृति और बैठक स्थल के ऐतिहासिक महत्व को प्रतिबिंबित करता हो. माना जा रहा है कि मेहमानों के साथ उनके जीवन साथी भी भारत दौरे पर रहेंगे. बता दें कि भारत 1 दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक एक साल के लिए G20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. इसके साथ ही देशभर में इस साल दिसंबर से मीट‍िंग्‍स का दौर शुरू हो रहा है. भारत करीब 200 से ज्‍यादा मीट‍िंग्‍स की भी मेजबानी करेगा. ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें 19 देश शामिल हैं, ज‍िनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके और यूएस और यूरोपीय संघ (ईयू) आद‍ि प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G20 Summit, India newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 14:26 IST