सुप्रीम कोर्ट में आई बेकार याचिका देखते ही ठनका CJI सूर्यकांत का माथा बोले- यह कैसी दलील
सुप्रीम कोर्ट में आई बेकार याचिका देखते ही ठनका CJI सूर्यकांत का माथा बोले- यह कैसी दलील
CJI Suryakant News: सुप्रीम कोर्ट ने आज एक ऐसी याचिका पर सुनवाई की, जिसे देखते ही सीजेआई सूर्यकांत नाराज हो गए. सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को ‘बेकार’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिसमें सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती को बीसीसीआई की क्रिकेट टीम को ‘टीम इंडिया’ कहने से रोकने का अनुरोध किया गया था.प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जॉयमाल्य बागची और न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 8 अक्टूबर के आदेश को बरकरार रखा, जिसमें वकील रीपक कंसल की जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया था।