न राजधानी न शताब्दी फिर भी यह ट्रेन बिल्कुल साफ-सुथरी सफर करने वाले यात्रियों ने की अनूठी पहल हर तरफ तारीफ
यह ट्रेन न तो राजधानी है और न ही शताब्दी है. फिर भी बिल्कुल साफ सुथरी है. साफ सफाई हाउस कीपिंग स्टाफ की वजह से नहीं बल्कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की वजह है. जिन्होंने खुद सफाई की मिसाल पेश की, कचरा बैग में बांधकर सीट के पास रखा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, मिजोरम की इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.