भारत की विविधता ही भारत की अनमोल शक्ति है-पीएम मोदी
भारत की विविधता ही भारत की अनमोल शक्ति है-पीएम मोदी
PM Modi at Red Fort:आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 75 साल की हमारी यह यात्रा सुख-दुख से भरा रहा है लेकिन हमारे देश के लोगों ने कई उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों सालों के गुलामी के कालखंड ने भारत के मन को, भारत की भावनाओं को गहरी चोटें पहुंचाई है लेकिन उसके भीतर गहरी जिजीविषा भी थी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैकड़ों साल की गुलामी के कारण भारत को गहरी चोटें लगी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए दुनिया क्या-क्या कहती थी. भारत को लेकर क्या-क्या आशंकाएं व्यक्त की गई थी लेकिन ये हिन्दुस्तान की मिट्टी है, इस मिट्टी में वो सामर्थ्य रहा है कि हम शासकों से परे होकर इन चुनौतियों का सामना करते हैं. पीएम ने कहा कि भारत की विविधता ही भारत की अनमोल शक्ति है. इस शक्ति का अटूट प्रभाव है. दुनिया को पता नहीं था भारत के पास एक संस्कार संहिता है. इसी संस्कार संहिता के कारण भारत के पुरुषार्थ की पराकाष्ठा दिख रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. जिनके जेहन में लोकतंत्र होता है वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी शक्तियों के लिए काल लेकर आती है. हमारे भारत ने सिद्ध कर दिया कि हमारे पास अनमोल सामर्थ्य है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modiFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 07:59 IST