सैलरी 80 हजार महीना खर्च 65 हजार से ऊपर स्कूल फीस ने बिगाड़ दिया बजट
Average Household Budget: मिडिल क्लास फैमिली बढ़ती स्कूल फीस और बच्चों के अन्य खर्चों से परेशान है. सैलरी में मामूली वृद्धि हो रही है, जबकि घर का किराया, स्कूल की फीस, ग्रॉसरी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. जानिए दिल्ली में दो बेटियों वाले परिवार में हर महीने का खर्च कितना है.
